नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज से यानी 20 जुलाई से त्रिनिदाद में खेला जाएगा. भारत ने पहला टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. दोनों टीमों के बीच यह 100वां मुकाबला होगा. इस टेस्ट मैच में कई रिकॉर्ड बनने […]
नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज से यानी 20 जुलाई से त्रिनिदाद में खेला जाएगा. भारत ने पहला टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. दोनों टीमों के बीच यह 100वां मुकाबला होगा. इस टेस्ट मैच में कई रिकॉर्ड बनने का आसार है. वहीं भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली का यह 500वां टेस्ट मैच होगा. पहले टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज को एक पार और 141 रनों से हराया था.
दोनों टीमों के बीच अब 99 टेस्ट मैच खेले जा चुके है. जिसमें 30 वेस्टइंडीज और भारत ने 23 मैच जीते है जबकि 46 मैच ड्रा हुए है. दूसरा टेस्ट मैच भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली के लिए खास है. कोहली का यह 500 वां अंतर्राष्ट्रीय मैच है. कोहली ने 499 मैचों के 558 पारियों में लगभग 53 की औसत से 25,461 रन बनाए है. जिनमें उन्होंने 75 शतक और 131 अर्धशतक लगाया है. जिनमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 254 रन है. भारत की तरफ से 500 वां मैच खेलने वाले चौथे खिलाड़ी हो जाएंगे और विश्व के 10 वें खिलाड़ी.
1. सचिन तेंदुलकर- 664 मैच
2. महेला जयवर्धने- 652 मैच
3. कुमार संगाकारा- 594 मैच
4. सनथ जयसूर्या- 586 मैच
5. रिकी पोंटिंग- 560 मैच
6. महेंद्र सिंह धोनी- 538 मैच
7. शाहिद अफरीदी- 524 मैच
8. जैक कैलिस- 519 मैच
9. राहुल द्रविड़- 509 मैच
10.इंजमाम उल हक- 500 मैच
11. विराट कोहली- 499 मैच
पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग -11 में कुछ बदलाव के संकेत दिए थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कप्तान रोहित शर्मा टॉप ऑर्डर में बदलाव नहीं करेंगे लेकिन कुछ बॉलरों को मौका दे सकते है. दूसरे टेस्ट मैच में नवदीप सैनी और मुकेश कुमार को प्लेइंग -11 में मौका दे सकते है अब ये देखना है कि किसको बाहर करते है.
पहला टेस्ट मैच हारने के बाद वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगा. भारत 2002 के बाद वेस्टइंडीज में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हारा है. दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट प्लेइंग- 11 में कुछ बदलाव कर सकते है.विश्व कप क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन करने वाले केविन सिनक्लेयर को टीम में शामिल कर सकते है. वहीं टॉप आर्डर में भी कुछ बदलाव होने की संभावना है.
Manipur वायरल वीडियो मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, महिलाओं को नग्न अवस्था में खदेड़ा