नई दिल्ली। टी-20 सीरीज के बाद भारत और श्रीलंका क्रिकेट टीम अब एक-दूसरे से वनडे श्रृखंला खेल रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी के बरसापाना क्रिकेट स्टेडयम में खेला जा चुका है, जिसको टीम इंडिया ने 67 रनों से जीत लिया था। आज इस श्रृखंला का दूसरा मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में होने वाला है। आइए जानते हैं की क्रिकेट के इस प्रारुप में दोनों टीमों में से किसका पलड़ा भारी है।
भारत और श्रीलंका के बीच शुरु होने वाली वनडे सीरीज में टीम इंडिया के कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर है। वो लंबे समय से चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। उन्होंने पहले मुकाबले में शानदार फॉर्म दिखाई और 67 गेंदों पर 83 रनों की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली।
दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 जनवरी यानी आज कोलकाता के ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं टॉस के लिए सिक्का मैच शुरु होने से ठीक आधा घंटे पहले यानी 1.00 बजे उछाला जाएगा।
बता दें कि दोनों टीमों के बीच अब तक वनडे प्रारुप में कुल 163 बार भिड़ंत हुई है। जिनका ओवरऑल नतीजा भारत के पक्ष में रहा है। वनडे में टीम इंडिया का पलड़ा श्रीलंका पर काफी भारी नजर आता है। भारतीय टीम ने 94 मैचों में जीत हासिल की तो वहीं श्रीलंका की बात करें तो इनको सिर्फ 57 मैचों में ही जीत नसीब हुई है। जबकि 11 वनडे मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकल पाया, वहीं एक मुकाबला टाई रहा।
IND vs SRI: श्रीलंका के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबला आज, सीरीज जीतना चाहेगा भारत
Virat Kohil: विराट कोहली के शतक लगाते ही भारत जीतता है मैच, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…