Advertisement

IND vs SL: आज वानखेड़े में भारत और श्रीलंका का आमना-सामना, जानिए टीम स्क्वॉड

नई दिल्ली। दानुस शानाका की कप्तानी वाली श्रीलंकाई क्रिकेट टीम भारतीय दौरे पर है। भारत की मेजबानी में दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज और इतने ही मैचों वनडे सीरीज खेली जानी है। टी-20 श्रृंखला का पहला मुकाबला आज रात 7 बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। युवा प्लेयर्स को […]

Advertisement
IND vs SL:  आज वानखेड़े में भारत और श्रीलंका का आमना-सामना, जानिए टीम स्क्वॉड
  • January 3, 2023 11:53 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। दानुस शानाका की कप्तानी वाली श्रीलंकाई क्रिकेट टीम भारतीय दौरे पर है। भारत की मेजबानी में दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज और इतने ही मैचों वनडे सीरीज खेली जानी है। टी-20 श्रृंखला का पहला मुकाबला आज रात 7 बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

युवा प्लेयर्स को मिला मौका

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने युवाओं को मौका दिया गया है। इस सीरीज में टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल को आराम दिया गया है। ऐसे में युवा प्लेयर्स के पास बेहतरीन प्रदर्शन करके टीम में अपनी जगह पुख्ता करने का अच्छा मौका होगा।

टी20 श्रृंखला का पूरा शेड्यूल

बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच पहले तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला 3 जनवरी यानी आज मुंबई में, दूसरा मुकाबला 5 जनवरी को पुणे में और आखिरी मैच 7 जनवरी को राजकोट में होगा। श्रीलंका की टी-20 क्रिकेट टीम शानदार फॉर्में में चल रही है। इन्होंने पिछले साल का एशिया कप फाइनल जीता था, ऐसे में भारत को ये श्रृंखला जीतने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है।

सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड

हार्दिक पांड्या (कप्तान) , सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार और शिवम मावी।

IND vs SL: श्रीलंकाई कप्तान का बड़ा बयान- ‘जब बात एशियन पिच की आती है तो’

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज आज, इस महारिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं उमरान मलिक

Advertisement