नई दिल्ली. एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी एशिया कप का आयोजन जल्द होने वाला है. इसमें दो चिर प्रतिद्वंदी टीमें भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर होने वाली है. आइए जानते हैं पूरे एशिया कप का क्या शेड्यूल रहने वाला है. दो बार भिड़ सकती दोनों टीमें बता दें कि इस बार भारत और […]
नई दिल्ली. एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी एशिया कप का आयोजन जल्द होने वाला है. इसमें दो चिर प्रतिद्वंदी टीमें भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर होने वाली है. आइए जानते हैं पूरे एशिया कप का क्या शेड्यूल रहने वाला है.
बता दें कि इस बार भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. दरअसल एक ग्रुप में भारत, नेपाल और पाकिस्तान है, तो वहीं दूसरी ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि इस बार एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल दो मुकाबले खेले जा सकते हैं.
इस बार एशिया कप 50 ओवर के ODI फॉर्मेट में खेला जाएगा. दरअसल एशियन क्रिकेट काउंसिल ने इस साल होने वाले एशिया कप के तारीखों का ऐलान कर दिया है. एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच खेला जाएगा. एशिया कप को लेकर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है.
बता दें कि इस साल एशिया कप का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा. इसके तहत पाकिस्तान में सिर्फ 4 मुकालबे खेले जाएंगे. बाकी के मैच श्रीलंका में होगी. दरअसल इस बार पाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी कर रहा है और उसको बड़ा झटका लगा है.
गौरतलब है कि हाइब्रिड मॉडल में क्रिकेट होने के बाद पाकिस्तान विश्व कप में जाने के लिए कोई शर्त नहीं रखेगा. एशिया कप के बाद पाकिस्तान बिना किसी शर्त के वनडे विश्व कप के लिए भारत आएगा.