नई दिल्ली। गुरुवार को अंडर-19 विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की। वहीं इससे पहले ही भारत टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुका है। अब रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला (IND vs AUS Final) खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पिच की शुरुआती नमी का फायदा उठाया और पाकिस्तान के एक के बाद एक विकेट गिरते रहे। पाकिस्तानी टीम ने 79 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। पाकिस्तान की तरफ से अजान अवैस (52) और अराफत मिनहास (52) ने छठे विकेट के लिए 54 रन की पार्टनरशिप की। लेकिन 133 रन के टीम स्कोर पर अजान अवैस के आउट होते ही बाकी बल्लेबाज भी ऑउट होते रहे और पूरी पाकिस्तानी टीम 179 रन पर सिमट गई।
पाकिस्तानी गेंदबाजों ने अपने बल्लेबाजों के मुकाबले कहीं बेहतर प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया को एक-एक रन के लिए तरसा दिया था। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने एक समय 59 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर हैरी डिक्सन (Harry Dixon) ने ओलिवर पीक (Oliver Peake) के साथ मिलकर पारी संभाली तथा इन दोनों ने अपनी टीम को 59 से 102 रन के स्कोर तक पहुंचाया।
जब ऑस्ट्रेलिया जीत से केवल 34 रन दूर था। तभी पाकिस्तानी गेंदबाजों ने जल्दी-जल्दी 4 विकेट चटकाकर अपनी टीम की वापसी करा दी और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 विकेट पर 164 रन हो गया। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के राफेल मैकमिलन (19) और कैलम वाइडलर (2) ने 10वें विकेट के लिए 17 रनों की नाबाद साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में पहुंचाया।
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…