नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा। ये मैच नेपियर के मैकलीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12.00 से शुरु होगा वहीं टॉस के लिए सिक्का मुकाबला शुरु होने से ठीक आधे घंटे पहले यानी 11.30 पर […]
नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा। ये मैच नेपियर के मैकलीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12.00 से शुरु होगा वहीं टॉस के लिए सिक्का मुकाबला शुरु होने से ठीक आधे घंटे पहले यानी 11.30 पर उछाला जाएगा।
भारत के सीरीज जीतने के लिहाज से ये मैच काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि बारिश के कारण पहला मुकाबला रद्द होने के बाद भारत ने दूसरे मैच में 65 रनों से जीत दर्ज की थी और इस सीरीज में 1-0 से आगे हैं। अगर कप्तान ये मुकाबला जीतने में सफल रहते हैं तो वो इस सीरीज को अपने नाम कर लेंगे।
बता दें कि नेपियर में शाम के वक्त आसमान में बादल छाए रहेंगे, हालांकि बारिश की संभावना बहुत ही कम है। वहीं के मैच शुरु होने से पहले दिन के वक्त बारिश होने की संभावना 70 फीसदी तक है। इस वजह से मैच शुरु होने में देरी हो सकती है। रात के वक्त भी नेपियर में बारिश होने की संभावना 70 फीसदी तक है, जिसके कारण दूसरी पारी में खलल पड़ सकता है। मैच का निर्णय निकलने के लिए दोनों पारी में से कम से कम पांच ओवर का खेल होना जरुरी है। जिसके कारण कहा जा सकता है मुकाबले के निर्णय निकलने की संभावना ज्यादा है।
अगर बात नेपियर के मैकलिन पार्क स्टेडियम की पिच की करें तो ये बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार साबित होगी। कहा जा सकता है कि पिछले मैच की तरह ही इस टी-20 में रनों की बरसात देखने को मिलेगा। इससे पहले दूसरे टी-20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने आक्रामक शतकीय पारी खेली थी। ऐसे में इस मुकाबले में भी उनके पास न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने का मौका होगा।
टी-20 सीरीज का तीसरा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला 22 नवंबर को नेपियर के मैकलेन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये एक हाई स्कोरिंग मैदान है, जिसपर काफी छक्के लगते हैं। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 12.00 बजे होगी। वहीं टॉस के लिए सिक्का ठीक आधे घंटे पहले यानी 11.30 बजे उछाला जाएगा।
बता दें कि भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला आप डिजिटल प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। वहीं मुकाबले का फ्री लाइव प्रसारण डी डी स्पोर्ट्स चैनल पर होगा।
रिषभ पंत, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, दीपक हुडा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, , भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
डेवोन कॉनवे, फिन एलन, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरेल मिचेल, जेम्स नीशम, लॉकी फार्ग्यूसन, टिम साउदी, एडम मिल्ने, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी।
T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद इस खिलाड़ी ने छोड़ी कप्तानी
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टी-20 आज, टूट सकता है बुमराह का बड़ा रिकॉर्ड