नई दिल्ली। आज भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरु होगा वहीं टॉस के लिए सिक्का मैच शुरू होने से ठीक आधा घंटे पहले यानी दोपहर 1.00 बजे उछाला जाएगा। ए़डिलेड में हल्के बूंदा-बांदी की […]
नई दिल्ली। आज भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरु होगा वहीं टॉस के लिए सिक्का मैच शुरू होने से ठीक आधा घंटे पहले यानी दोपहर 1.00 बजे उछाला जाएगा।
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच आज एडिलेड के मैदान पर दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि दोनों टीमों के फैंस की नजर यहां के मौसम पर भी रहेंगी। क्योंकि बारिश ने यहां पर कई टीमों के खेल को बिगाड़ा है। मैच के दौरान यहां पर बारिश होने की थोड़ी संभावना जरूर जताई जा रही है। लेकिन इसका मैच पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। एडिलेड में मैच के दौरान मौसम का आधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
भारत बनाम इंग्लैंड टी-20 सेमीफाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। इसके साथ ही मैच को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रमिंग किया जा सकता है। वहीं मोबाइल यूजर हॉटस्टार के साथ जियो टीवी पर भी इस मैच को लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा मैच का फ्री प्रसारण डी डी नेशनल पर किया जाएगा।
पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा चुका है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हुए सेमीफाइनल मुकाबले में पाक टीम को 7 विकेट से जीत मिली थी। इस मैच में सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। कप्तान बाबर ने 42 बॉल पर 53 और रिजवान ने 43 बॉल पर 57 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में आज के सेमीफाइनल मुकाबले को जीतने वाली टीम को फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ना होगा।
लोकेश राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी।
जोस बटलर (कप्तान, विकेट कीपर), एलेक्स हेल्स, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, मोईन अली, आदिल रशीद, मार्क वुड, सैम करन और क्रिस वोक्स।
Gautam Gambhir: ये भारतीय खिलाड़ी जीतेगा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब, गंभीर ने किया बड़ा खुलासा