एशियन ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ेंगे भारत और चीन, जानें किसमें है कितना दम?

महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में फाइनल से पहले भारत और चीन की टीमें आमने-सामने आ गई हैं. इस मैच में भारतीय टीम ने 3-0 से जीत हासिल की थी. इस लिहाज से फिलहाल भारतीय टीम चीन से ज्यादा मजबूत नजर आ रही है. इसके अलावा भारत और चीन की टीमों ने फाइनल में पहुंचने तक सेमीफाइनल समेत कुल 5-5 मैच खेले.

Advertisement
एशियन ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ेंगे भारत और चीन, जानें किसमें है कितना दम?

Aprajita Anand

  • November 20, 2024 2:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 hours ago

नई दिल्ली: महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आज यानी बुधवार 20 नवंबर को भारत और चीन की महिला टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह पक्की कर ली। टीम इंडिया ने फाइनल में पहुंचने के लिए कोई मैच नहीं हारा, जबकि चीन एक मैच हार गया था. आइये आगे जानते हैं किस टीम में कितना दम है.

किसमें है कितना दम?

भारत और चीन की हॉकी महिला टीमों के बीच अब तक कुल 46 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन मैचों में इंडिया ने सिर्फ 12 जबकि चीन ने 28 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं भारत- चीन के बीच कुल 6 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए. दोनों के बीच खेले गए मुकाबलों में भारत की तरफ से 58 गोल दागे गए, जबकि चीन की तरफ से कुल 80 गोल किए गए हैं. चीन की महिला टीम हेड टू हेड में भारत से काफी आगे दिखाई देती है.

महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी

महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में फाइनल से पहले भारत और चीन की टीमें आमने-सामने आ गई हैं. इस मैच में भारतीय टीम ने 3-0 से जीत हासिल की थी. इस लिहाज से फिलहाल भारतीय टीम चीन से ज्यादा मजबूत नजर आ रही है. इसके अलावा भारत और चीन की टीमों ने फाइनल में पहुंचने तक सेमीफाइनल समेत कुल 5-5 मैच खेले. भारत ने सभी 5 मैच जीते, जबकि चीन ने केवल 4 मैच जीते। यहां भी टीम इंडिया आगे दिख रही है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि खिताबी मुकाबले में कौन सी टीम किस पर भारी पड़ेगी.

यहां और इस समय होगा मैच

भारत और चीन के बीच खिताबी मुकाबला आज यानी 20 अक्टूबर बुधवार को बिहार के राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समय के मुताबिक मैच शाम 4:45 बजे शुरू होगा

Also read…

पाकिस्तान में विराट कोहली… चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच शोएब अख्तर ने दिया चौंकाने वाला बयान

Advertisement