विशाखापट्टनम : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे 19 मार्च को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. पहला मैच भारत ने 5 विकेट से जीत लिया है और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. पहले वनडे में के ऐल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 75 रन का पारी खेली थी.
इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है. भारत ने इस मैदान पर 9 मैच खेला है जिसमें 7 मैच में जीत हुई है वहीं 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा था. 2018 में हुए भारत और वेस्टइंडीज का मैच ड्रॉ हुआ था. यह पिच स्पिनरों के लिए हमेशा से मददगार रही है.
इस मैदान पर पूर्व कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहा है. इस मैदान पर उनका बल्ला जमकर उगलता है. विराट कोहली इस मैदान पर 6 मैचों में 556 रन बनाए है. जिसमें 3 शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल है. वहीं उनका इस मैदान पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर 157 रन है. 2010 कोहली ने इस मैदान पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ 118 रन की पारी खेली थी. कप्तान रोहित शर्मा को भी इस मैदान पर शानदार रिकॉर्ड है. रोहित ने इस मैदान पर 6 मैचों में 342 रन बनाए है जिसमें एक शतक भी शामिल है.
भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. हार्दिक पांड्या का गेंदबाजी करने के फैसला गेंदबाजों ने सही साबित किया. मोहम्द शमी ने 6 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए. सिराज ने कैमरून ग्रीन,मार्कस पीटर स्टोनिस और जोश इंगलिस को चलता किया. वहीं सिराज ने भी 3 बल्लेबाजों को आउट किया. सिराज ने ट्रेविस हेड, सीन एंथोनी एबॉट और एडम जम्पा को आउट किया. वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या को भी एक सफलता मिली. पांड्या ने 5 ओवर में 29 रन दिए. स्पिनर कुलदीप यादव 8 ओवर में 48 रन देकर एक विकेट लिया. ये मैच भारत 5 विकेट से जीता था.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…