नई दिल्ली. फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने संन्यास के सवालों पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. युवी ने कहा है कि वह 2019 तक क्रिकेट खेलते रहेंगे और उसके बाद संन्यास लेने पर कोई फैसला लेंगे. युवराज सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन को काफी अहम बताया. उन्होंने कहा कि उनके इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने से वर्ल्ड कप 2019 खेलने का उनका दावा मजबूत होगा. युवराज सिंह ने टीम इंडिया के लिए अपना अंतिम वनडे मैच जून 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. जिसमें उन्होंने 55 गेंदों पर 39 रन बनाए थे. उसके बाद से युवराज सिंह ने भारत की तरफ से कोई भी टी20, वनडे और टेस्ट मैच नहीं खेला है.
युवराज सिंह ने 18वें लारेस विश्व खेल पुरस्कार समारोह के दौरान कहा कि मैं आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं, यह टूर्नामेंट मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण है. युवी ने माना कि उनके आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने से उनके करियर की 2019 तक खेलने की दिशा तय होगी. युवराज सिंह विश्व कप 2011 में भारत की जीत के हीरो रहे थे. युवराज सिंह ने आगे कहा कि उन्हें अपने करियर में एकमात्र दुख यही रहेगा कि वह टेस्ट टीम में कभी अपनी जगह पक्की करने में सफल नहीं हो सके. युवी ने कहा कि मुझे मेरे करियर के पहले 6-7 वर्षें में मुझे अधिक मौके नहीं मिले, क्योंकि उस समय टेस्ट टीम में अच्छे खिलाड़ी मौजूद थे. जब मौका मिला तो मुझे कैंसर हो गया तो यह मलाल तो हमेशा रहेगा, लेकिन चीजें आपके हाथ में नहीं होती हैं. युवराज सिंह ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और टीम के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की जिसने दक्षिण अफ्रीका में वनडे और टी20 सीरीज में जीत हासिल की. युवी ने कहा कि ये बेहतरीन प्रदर्शन रहा और टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारत ने शानदार वापसी की.
16 साल बाद हुआ बड़ा खुलासा, नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल में नासिर हुसैन ने मोहम्मद कैफ को कहा था ड्राइवर
अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर एक बार फिर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की सीमा को…
वीडियो इतना वायरल हो गया कि पुलिस के हाथों लग गई। पुलिस ने इसे ध्यान…
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जो इलाके…
उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
असम के दीमा हसाओ जिले में कोयला खदान में फंसे 9 मजदूरों को बचाने के…
भूकंप प्रभावित लोगों को बचाने के लिए चीन की स्टेट काउंसिल ने भूकंप प्रभावित शहर…