• होम
  • खेल
  • INDW vs SAW Final: भारत ने फिर तोड़ा साउथ अफ्रीका का सपना, छीना U19 महिला T20 वर्ल्ड कप का खिताब

INDW vs SAW Final: भारत ने फिर तोड़ा साउथ अफ्रीका का सपना, छीना U19 महिला T20 वर्ल्ड कप का खिताब

महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब भारत ने जीत लिया है. टीम इंडिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हरा दिया है. भारत की जीत में सबसे बड़ा योगदान गोंगडी त्रिशा का रहा, जिन्होंने गेंदबाजी में 3 विकेट लिए और बल्ले से 44 रनों का योगदान भी दिया.

inkhbar News
  • February 2, 2025 2:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब भारत ने जीत लिया है. टीम इंडिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हरा दिया है. भारत की जीत में सबसे बड़ा योगदान गोंगडी त्रिशा का रहा, जिन्होंने गेंदबाजी में 3 विकेट लिए और बल्ले से 44 रनों का योगदान भी दिया. फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी टीम पहले खेलते हुए महज 82 रन पर सिमट गई. जवाब में टीम इंडिया ने 83 रनों का लक्ष्य सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की यह जीत इसलिए भी खास थी क्योंकि उसने 83 रन का लक्ष्य 12वें ओवर में ही हासिल कर लिया.

अफ्रीकी टीम को पड़ा महंगा

फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. यह फैसला अफ्रीकी टीम को महंगा पड़ा क्योंकि 44 रन के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. दक्षिण अफ्रीकी टीम के 10 में से सिर्फ 4 बल्लेबाज ही रनों के मामले में दहाई का आंकड़ा छू सके. अफ्रीकी टीम की बैटिंग लाइन-अप की हालत इतनी खराब रही कि उसने आखिरी पांच विकेट 9 रन के अंदर ही गंवा दिए.

भारत ने दूसरी बार जीता खिताब

यह दूसरी बार था जब महिला टी20 विश्व कप का आयोजन अंडर-19 स्तर पर किया गया था. इस टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार 2023 में किया गया था जब भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया था. अब टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा कर लिया है. यह भी एक रिकॉर्ड है कि महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप के इतिहास में भारत को सिर्फ एक बार हार का सामना करना पड़ा है.

7 महीनों में दूसरा खिताब

भारतीय टीम को पिछले साल जून में 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीते अभी सिर्फ 7 महीने ही हुए हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने पुरुष टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता. उस मैच में भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराया था. यह पिछले 7 महीनों में भारत द्वारा जीता गया दूसरा विश्व कप है।

Also read…

अब किसकी मौत! लॉरेंस बिश्नोई ने फिर रखा मौन व्रत, सुरक्षा एजेंसियों के खड़े हुए कान