Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India A vs South Africa A ODI: चौथे अनऑफिशियल वनडे में दक्षिण अफ्रीका ए ने भारत ए को चार रनों से हराया, शिखर धवन के अर्धशतक पर फिरा पानी

India A vs South Africa A ODI: चौथे अनऑफिशियल वनडे में दक्षिण अफ्रीका ए ने भारत ए को चार रनों से हराया, शिखर धवन के अर्धशतक पर फिरा पानी

India A vs South Africa A ODI: इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए की टीम के बीच चौथा अनऑफिशियल वनडे मुकाबला खेला गया. इस मैच की खास बात ये रही कि शिखर धवन रंग में वापस लौटे उन्होंने अर्धशतक जमाया. हालांकि गब्बर की बैटिंग भारत ए को जीत नहीं दिला पाई, साउथ अफ्रीका ए टीम ने इस मैच में चार रनों से जीत दर्ज की.

Advertisement
India A vs South Africa A ODI
  • September 5, 2019 5:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. India A vs South Africa A ODI: भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए की टीमों के बीच ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में मुकाबला खेला गया. बारिश से बाधित इस मैच में गुरुवार को डकवर्थ लुईस नियम के तहत साउथ अफ्रीका ए टीम ने भारत ए टीम को चार रन से हराया. इस मुकाबले में टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन ने 43 गेंद में 52 रनों की पारी खेली, लेकिन उनकी ये बैटिंग टीम को जीत नहीं दिला पाई.

इस मुकाबले में श्रेय्यस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन बार-बार बारिश आ जाने के चलते इस मुकाबले को घटाकर 25 ओवर का कर दिया गया. दक्षिण अफ्रीका ए ने पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए. डकवर्थ लुईस के आधार पर भारत ए को 25 ओवर में जीत के लिए 193 रनों का टारगेट मिला. लेकिन जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत-ए 25 की टीम 25 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 188 रन ही बना पाई.

भारत ए प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन, शुभमन गिल, प्रशांत चोपड़ा, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दूबे, वाशिंगटन सुंदर, तुषार देशपांडे, इशान पोरेल, राहुल चाहर

दक्षिण अफ्रीका ए प्लेइंग इलेवन– रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, टेम्बा बावुमा (कप्तान), सिनटेम्बा क़ेशिले (विकेटकीपर), काइल वेर्रेने, हेनरिक क्लासेन, मार्को जानसेन, बेयूर हेंड्रिक, ब्योर्न फोर्टुइन, लुथो सिपामला, एन्रीच नॉर्टजे

England Vs Australia 4th Ashes Test Day 1: एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर बनाए 170 रन, स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड क्रीज पर मौजूद

Misbah Ul Haq Pakistan Head Coach and Chief Selector: मिकी आर्थर के बाद मिस्बाह उल हक होंगे पाकिस्तान के हेड कोच, वकार यूनुस संभालेंगे बॉलिंग कोच की कमान

Tags

Advertisement