तिरुवनंतपुरम. भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच तिरुवनंतपुर में खेले गए अनऑफिशियल वनडे मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका ए को 36 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ए ने पांच अनऑफिशियल वनडे मैचों की सीरीज 4-1 से जीत ली. बारिश के चलते गीली आउट फील्ड होने के कारण 50 ओवर के इस मैच को 20 ओवर का कर दिया गया. भारत की तरफ से इस मुकाबले में शिखर धवन और संजू सैमसन ने टी20 के अंदाज में बल्लेबाज करते हुए साउथ अफ्रीकी ए टीम के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. भारत ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 204 रन बनाए. साउथ अफ्रीका ए टीम की ओर से ब्यूरेन हेंड्रिक्स और जॉर्ज लिंड ने 2-2 विकेट लिए. 48 गेंदो पर 91 रनों की धुआंधार पारी खेलने वाले संजू सैमसन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.
के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेले गए इस पांच और अंतिम मुकाबले में भारत ए टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इंडिया ए की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहला विकेट सिर्फ 2 रनों पर गिर गया. सलामी बल्लेबाज प्रशांत चोपड़ा 2 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीकी ए टीम के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. शिखर धवन और संजू सैमसन ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 135 रनों की साझेदारी की. वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर ने 19 गेंदों पर ताबड़तोड़ 36 रन बनाए. इस प्रकार भारत ए ने 4 विकेट पर 204 रन बनाए.
साउथ अफ्रीका ए टीम के सभी गेंदबाज भारतीय ए टीम के बल्लेबाजों के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए. दक्षिण अफ्रीका ए टीम की ओर से सबसे सफल गेंदबाज ब्यूरेन हेंड्रिक्स और जॉर्ज लिंडे रहे. इन दोनों गेंदबाजों ने भारत ए टीम के 2-2 खिलाड़ियों को आउट किया. इसके अलावा साउथ अफ्रीका ए टीम के ज्यादातर गेंदबाज महंगे साबित हुए. दक्षिण अफ्रीका ए की इस टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो भारत के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में भाग लेंगे. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 15 सितंबर से होगी.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…