नई दिल्ली. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के फैंस के लिए एक खुशखबरी है, रविवार सुबह खबर आई थी कि शमी का देहरादुन में प्रैक्टिस पर जाते समय एक्सीडेंट हो गया है और उन्हें गर्दन और सिर में काफी चोट लगी है. इसके साथ ही उन्हें 3-4 टांके भी आए है, अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार अब देहरादून पुलिस ने साफ कर दिया है कि मोहम्मद शमी को चोट नहीं लगी है और वह पूरी तरह से सुरक्षित है. दरअसल सुबह खबर आई थी कि शमी देहरादून से दिल्ली जा रहे थे तभी उनका एक्सीडेंट हो गया. और उन्हें काफी चोट लगी है.लेकिन देहरादून पुलिस का कहना है कि जब हादसा हुआ तब शमी कार में थे ही नहीं.
पहले से मुसीबत में घिरे मोहम्मद शमी के लिए बड़ी मुश्किल से राहत की खबर आई थी, जब बीसीसीआई ने उन पर मैच फिक्सिंग के आरोपो से क्लीन चिट दे दी. इसके साथ ही उनका सैंट्रल कॉन्ट्रेट भी दुबारा से बहाल कर दिया गया. इसके साथ ही उन्हें आईपीएल में भी खेलने की इजाजत दे दी गई. लेकिन इस दुर्घटना के बाद वह दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेल पाएंगे या नहीं इसकी कोई खबर नहीं है.
सुप्रीम कोर्ट की बनाई प्रशासकों की समिति यानी सीओए ने एसीयू के अपने प्रमुख नीरज कुमार से इन आरोपों की जांच करने के लिये कहा था कि इस गेंदबाज ने पाकिस्तानी महिला अलिश्बा के जरिये किसी मोहम्मद भाई से पैसे लिये थे. बोर्ड के क्लीन चिट मिलने के बाद शमी ने कहा था कि, ‘ मुझे पर बहुत ज्यादा दबाव था लेकिन बीसीसीआई से क्लीनचिट मिलने के बाद मैं राहत महसूस कर रहा हूं. मैं अपने देश के प्रति अपनी वफादारी और प्रतिबद्धता पर सवाल किए जाने से दुखी था. लेकिन मेरा बीसीसीआई की जांच प्रक्रिया में पूरा भरोसा था. मैं मैदान में वापसी करने को लेकर उत्साहित हूं.’’
OMG: मैच के दौरान इन खिलाडि़यों पर गिरी थी बिजली, हर कोई रह गया था सन्न
बेहद तंगहाली में बीता इन 5 खिलाड़ियों का बचपन, कहानी जानकर नम हो जाएंगी आंखें
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…
हमीरपुर के एक ईंट व्यापार को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और…