मंधाना ने कुल 76 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 190 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के भी लगाए, उनकी पारी का अंत स्कीवर ने बेनोमॉट के हाथों कैच आउट करवा कर किया
मुंबई. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना का बल्ला इस समय जोर शोर से चल रहा है. इस समय भी भारत और इंग्लैंड के बीच मुंबई में पहला टी20 मैच खेला जा रहा है जिसमें स्मृति मंधाना ने भारत की की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. मंधाना ने केवल 25 गेंदों पर 52 रन बनाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया. मंधाना ने अपनी तूफानी पारी में 8 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए. मंधाना ने कप्तान मिताली राज के साथ पहले विकेट के लिए 12.5 ओवर में ही 129 रन जोड़ दिए. मंधाना की इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने अपना सर्वाधिक टी20 स्कोर बनाया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 198 रन का स्कोर खड़ा किया.
She has been in a rampaging form and @mandhana_smriti hits the fastest fifty for India Women 52 off 25 (8×4,2×6) @paytm #T20I #INDvENG pic.twitter.com/9MMqbPeMjX
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 25, 2018
वैसे मंधाना की इस शानदार पारी के बावजूद भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हार का सिलसिला जारी है. ऑस्ट्रेलिया के बाद ट्राई सीरीज के दूसरे मैच में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा. डैनियल व्याट की तूफानी पारी के आगे भारत का 199 का लक्ष्य कम पड़ गया और इंग्लैंड ने सात विकेट से जीत हासिल की.इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने बड़े ही आक्रमक तौर पर पारी की शुरुआत की. भारत को पहली सफलता 61 रन के कुल स्कोर पर मिली. इसके बाद टैमी और डैनियल और 94 रनों की ने मैच जिताउ साझेदारी की. एक छोर से लगातार बड़े शॉट खेलते हुए डैनियल ने अपना दूसरा अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया. अपनी 124 रनों की पारी की बदौलत उन्होंने अपने ही दम पर टीम को जीत दिला दी. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. भारत की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार है. भारत को अब अपना अगला मैच सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना था.
बॉल टेंपरिंग मामले में स्टीवन स्मिथ की सजा तो केवल शुरुआत है, लग सकता है लाइफटाइम बैन
IPL 2018: ऑस्ट्रेलिया के बाद अब राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी से हट सकते हैं स्टीव स्मिथ!
https://youtu.be/7yChk9LEclw