नई दिल्ली। टीम इंडिया इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे गई हुई है। इस श्रृंखला का पहला मुकाबला गुरूवार यानि कल हरारे क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा चुका है। इस मैच को उपकप्तान शिखर धवन और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी के बदौलत भारत ने 10 विकेट से जीत लिया है। अब सीरीज का दूसरा मैच 20 अगस्त को खेला जाना है।
वनडे सीरीज के पहले मैच को भारत के सलामी जोड़ी ने ही टारगेट का पीछा करके जीत दिला दी। भारतीय पारी की शुरूआत करने उपकप्तान शिखर धवन और युवा शुभमन गिल उतरे थे। ऐसे में टीम के बाकी खिलाड़ियों को बैटिंग करने का मौका नहीं मिला। इस वजह से कप्तान केएल राहुल दूसरे वनडे मैच में कुछ बदलाव कर सकते हैं। वो पारी के शुरूआत करने की जिम्मेदारी युवा बल्लेबाज ईशान किशन को दे सकते हैं। या फिर लंबे समय बाद वापसी कर रहे वो खुद भी बतौर सलामी बल्लेबाज मैच में उतर सकते हैं। वहीं मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदार क्रमश: शुभमन गिल, संजू सैमसन और दीपक हुड्डा को मिल सकती है।
पहले वनडे मुकाबले में गेंदबाजों ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया था। दीपक चाहर (Deepak Chahar), अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने अपनी आक्रामक गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया था। तीनों ही गेंदबाजों ने इस मुकाबले में 3-3 विकेट चटकाए। जिससे जिम्बाब्वे टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और टीम इंडिया मैच जीत गई। वहीं, दूसरे मैच में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को एक और मौका मिल सकता है। और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की जगह युवा आवेश खान को मौका मिल सकता है। बता दें कि आवेश खान (Avesh Khan) को एशिया कप के लिए भी भारतीय टीम में जगह मिली है।
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, शुभमन गिल, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, आवेश खान, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, दीपक चाहर।
IND vs ZIM: गिल ने वनडे सीरीज के पहले मैच में खेली शानदार पारी, इस भारतीय बल्लेबाज की बढ़ गई टेंशन
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…