नई दिल्ली। भारत का जिम्बाब्वे दौरा खत्म हो चुका है। यहां पर दोनो टीमो के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जा चुकी है जिसको टीम इंडिया ने 3-0 से अपने नाम कर लिया है। भारत ने पहले मैच में 10 विकेट, दूसरे मैच में 5 विकेट और अंतिम मुकाबले में 13 रन से शानदार जीत हासिल की है। इस सीरीज में एक भारतीय स्टार खिलाड़ी को एक भी मैच खेलने को नहीं मिला, जबकि ये प्लेयर बहुत ही बेहतरीन बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है। अब ऐसे में इस बल्लेबाज के करियर पर संकट के बादल मंडराते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें कि जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के स्टार युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इस खिलाड़ी ने अभी तक भारतीय टीम के लिए कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। ऋतुराज गायकवाड़ को इस जिम्बाब्वे टूर के पहले वेस्टइंडीज और इंग्लैंड दौरे पर भी टीम में जगह मिली थी। लेकिन वो प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बन पाए थे। कोई कप्तान ऋतुराज को मौका देने के लिए राजी नहीं है। ऐसे में अब उनके क्रिकेट करियर पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। फिलहाल ये खिलाड़़ी बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहा है और इस प्लेयर के पास चंद गेंदों में ही मैच का रूख बदलने का दम है, ऐसे में जिम्बाब्वे दौरे के बाद इस खिलाड़ी के करियर पर पावरब्रेक लगता हुआ दिख रहा है।
गौरतलब है कि ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हैं। इस खिलाड़ी ने अपने दम पर चेन्नई की टीम को कई मुकाबले जिताए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ टीम को तेज-तर्रार शरूआत दिलाने के लिए फेमस हैं। इस सीरीज के पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी20 श्रृंखला में तो ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) सभी मुकाबलो में बतौर ओपनर खेले थे।
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के पूर्व सांसद और प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के विवादित…
Mahakumbh 2025: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बयान…
अजमेर दरगाह पर चल रहे उर्स के दौरान रविवार (5 जनवरी) को रक्षा मंत्री राजनाथ…
Shahbaz Sharif On Kashmir: पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय अपने वादों पर खरा…
सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा चल रही है कि महाराष्ट्र की दो बड़ी पार्टियां, जो…
रविवार सुबह पुरी के जगन्नाथ मंदिर के ऊपर एक ड्रोन उड़ता हुआ देखा गया। ये…