नई दिल्ली। भारत और जिम्बाब्वे सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। ऐसे में रोहित की जगह के केएल राहुल के साथ एक खतरनाक खिलाड़ी ओपनिंग कर सकता है। ये खिलाड़ी इस समय शानदार फॉर्म में चल रहा है जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने का दम रखता […]
नई दिल्ली। भारत और जिम्बाब्वे सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। ऐसे में रोहित की जगह के केएल राहुल के साथ एक खतरनाक खिलाड़ी ओपनिंग कर सकता है। ये खिलाड़ी इस समय शानदार फॉर्म में चल रहा है जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने का दम रखता है।
भारत और जिम्बाब्वे सीरीज के लिए पहले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को भारतीय दल का कप्तान बनाया गया था, लेकिन उसके बाद केएल राहुल के चोट से ठीक होने के बाद उनको कप्तानी दे दी गई। बता दें कि कप्तान केएल राहुल के साथ ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल (Shubman Gill) और अनुभवी शिखर धवन ओपनिंग करने के बड़े दावेदार हैं। युवा शुभमन गिल और स्टार धवन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाकेदार खेल दिखाया था। इन दोनों ही खिलाड़ियों की वजह से भारतीय टीम को वहां जीत मिली थी। ऐसे में केएल राहुल के साथ शिखर धवन के ओपनिंग करने की पूरी संभावना हैं। धवन ने पहले भी अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं।
वेस्टइंडीज के दौरे के बाद अब भारतीय टीम जल्द ही जिम्बाब्वे के लिए रवाना होने वाली है। टीम इंडिया को यहां तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी पहले शिखर धवन को दी गई थी लेकिन फिर लंबे अरसे बाद टीम में वापसी कर रहे केएल राहुल को कप्तानी सौपीं गई। आगामी एशिया कप से पहले भारत के लिए यह सीरीज अहम है। इस सीरीज के साथ ही स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर की भी वापसी हो रही है।