नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर गई हुई है। टीम इंडिया इस दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला दो मुकाबला पहले ही खेला जा चुका है। पहले मैच को भारत ने 10 विकेट से और दूसरे मैच को 5 विकेट जीत कर इस वनडे श्रृंखला […]
नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर गई हुई है। टीम इंडिया इस दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला दो मुकाबला पहले ही खेला जा चुका है। पहले मैच को भारत ने 10 विकेट से और दूसरे मैच को 5 विकेट जीत कर इस वनडे श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस वनडे सीरीज जीत के तीन भारतीय खिलाड़ी हीरो बने हैं, जिन्होंने अब तक इस दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया है।
इस वनडे सीरीज के पहले टीम इंडिाय वेस्टइंडीज दौरे पर गई हुई थी, इन दोनो दौरो पर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल कमाल का प्रदर्शन दिखाया। वह भारतीय बैटिंग ऑर्डर की मजबूत कड़ी बन गए हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच में वो नाबाद 82 रन और इस मैच में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 33 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।
इस श्रृंखला के दूसरे मैच में कप्तान केएल राहुल ने बड़ा ही चौंकाने वाला फैसला लिया। उन्होंने युवा ऑलराउंडर दीपक चाहर को बाहर रखकर शार्दुल ठाकुर को मौका दिया। शार्दुल कप्तान के इस फैसले पर खरे उतरे और बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए विरोधी बल्लेबाजों की रीढ़ ही तोड़ दी। उन्होंने अपने कोटे से 7 ओवर की गेंदबाजी की और 38 खर्च करके 3 विकेट चटकाए।
भारतीय स्टार विकेटकीपर संजू सैमसन इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। दूसरे वनडे मुकाबले में संजू सैमसन अच्छे लय में दिखाई दे रहे थे, इन्होंने 39 गेंदों पर नाबाद 43 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली उनके इस पारी में 3 चौके और 4 छक्के शामिल हैं। बल्लेबाजी के समय उनका स्ट्राईक रेट 110 का था। उनके इस ताबड़तोड़ प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया, बता दें कि उनको सीरीज के पहले मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था।
IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 विकेट से जीता भारत, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त
IND vs ZIM: मैच जीतने के बाद कप्तान केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान, इनको बताया मैच का हीरो