September 8, 2024
  • होम
  • IND vs ZIM: वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज, क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

IND vs ZIM: वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज, क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर गई हुई है। यहां पर दोनों टीमो के बीच तीन मैचो वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का शुरूआती दो मुकाबला खेला जा चुका है, जिसको टीम इंडिया ने शानदार ढंग से जीत लिया है। वही अंतिम मैच जिम्बाब्वे के हरारे क्रिकेट स्टेडियम के दोपहर 12:45 खेला जाएगा।

क्लीन स्वीप करना चाहेगी भारतीय टीम

टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय बेहतरीन फार्म में हैं। भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है। अब बचा अंतिम मुकाबला बस औपचारिकता की तरह होगा, जिसको कप्तान केएल राहुल जीत कर क्लीन स्वीप करना चाहेंगे।

भारत ने सीरीज पर बनाई अजेय बढ़त

पिछले कई सीरीज को जीत चुके टीम इंडिया ने इस श्रृंखला को भी अपने नाम कर लिया है। दरअसल भारतीय टीम इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर गई हुई है, जहां पर जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला का पहला पहला मुकाबला भारतीय टीम ने 10 विकेट से अपने नाम कर लिया था। वहीं सीरीज का दूसरा मैच शनिवार को खेला गया। इस मैच को भी केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम ने 5 विकेट से अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ श्रृंखला पर भारत की 2-0 की अजेय बढ़त बन गई है। वहीं अंतिम मैच अभी खेला जाना बाकी है जिसको जीत कर भारत जिम्बाब्वे को क्लीन स्वीप करना चाहेगी।

जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया

केएल राहुल (कप्तान) शिखर धवन (उपकप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 विकेट से जीता भारत, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त

IND vs ZIM: मैच जीतने के बाद कप्तान केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान, इनको बताया मैच का हीरो

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन