नई दिल्ली। भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज आज यानी 18 अगस्त से शुरू होने जा रही है. इस सीरीज में टीम इंडिया के उपकप्तान शिखर धवन के पास बेहद ही खास मुकाम हासिल करने का मौका है. अगर शिखर धवन इस सीरीज में अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हैं तो वह आईसीसी वनडे रैंकिंग के टॉप 10 बल्लेबाजों में शामिल हो सकते हैं।
बता दें कि ताजा आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शिखर धवन 12वें पायदान पर हैं. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग के टॉप 10 बल्लेबाजों में शामिल हैं. आईसीसी की ताजा रैंकिंग में विराट कोहली और रोहित शर्मा क्रमश: पांचवें और छठे पायदान पर हैं.
गौरतलब है कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (891 अंक) ने दुनिया में पहले मुकाम पर मौजूद है और उनके बाद दूसरे स्थान पर टीम के साथी खिलाड़ी इमाम उल-हक (800 रेटिंग अंक) हैं. बाबर ने मंगलवार को नीदरलैंड्स पर पाकिस्तान की 16 रन की जीत के दौरान शानदार 74 रन बनाए और इससे उन्हें वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर बढ़त हासिल करने में मदद मिली. बता दें कि बाबर पिछले साल अप्रैल में भारत के पूर्व कप्तान कोहली को पीछे छोड़ने के बाद से वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर एक पर बने हुए है.
वही, अगर नई टी20 बल्लेबाज रैंकिंग की बात करें तो इसमें भी बाबर नंबर एक पर बने हुए हैं, हालांकि न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक प्रभावशाली श्रृंखला के बाद अच्छी बढ़त बनाई है। कॉनवे 106 रनों के साथ श्रृंखला के लिए दूसरे प्रमुख रन-स्कोरर थे. इससे उन्हें टी20 बल्लेबाज रैंकिंग में एक स्थान ऊपर चढ़कर सातवें स्थान पर पहुंचने में मदद मिली.
आपको गेंदबाजी रैंकिंग के बारें में बताए तो आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इस सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं। न्यूजीलैंड के अन्य खिलाड़ियों ने भी छलांग लगाई है. स्टार आलराउंडर मिशेल सेंटनर नौ स्थान की बढ़त के साथ आठवें पायदान पर पहुंच गए. वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने लंबी छलांग लगाई है, जो छह पायदान ऊपर चढ़कर टॉप 10 में आ गए हैं.
जम्मू: सिदरा में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
आज सूर्य के धनु राशि में गोचर होने से उभयचरी योग बन रहा है. व्यवसाय…
इस बैठक में रेडी टू इट पॉपकॉर्न को लेकर नया फरमान आया है. अब मॉल…
भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव को लेकर अभिनेत्री काजल राघवानी ने सनसनीखेज…
क्रिसमस बेहद करीब है और जर्मनी समेत तमाम देशों में क्रिसमस की तैयारियां जोर-शोर से…
दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों को जल्द ही विदेशी संस्थानों/विश्वविद्यालयों में अपने सेमेस्टर की पढ़ाई पूरी…
जनकपुर ने नेपाल प्रीमियर लीग 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है और पहले…