Ind vs Zim: जिम्बॉब्वे के खिलाफ रिंकू सिंह की पारी धमाकेदार, तोड़ दिया सूर्या का रिकॉर्ड

भारत और जिम्बॉब्वे के बीच पांच मैचों की सीरीज चल रही है. सीरीज के पहले मुकाबले में भारत की हार के बाद दूसरे मैच में टीम ने शानदार वापसी की और जिम्बॉब्वे को पूरी तरह घुटनों पर ला दिया. इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने कई कीर्तिमान अपने नाम किए. जिम्बॉब्वे के खिलाफ […]

Advertisement
Ind vs Zim: जिम्बॉब्वे के खिलाफ रिंकू सिंह की पारी धमाकेदार, तोड़ दिया सूर्या का रिकॉर्ड

Aniket Yadav

  • July 7, 2024 11:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago
भारत और जिम्बॉब्वे के बीच पांच मैचों की सीरीज चल रही है. सीरीज के पहले मुकाबले में भारत की हार के बाद दूसरे मैच में टीम ने शानदार वापसी की और जिम्बॉब्वे को पूरी तरह घुटनों पर ला दिया. इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने कई कीर्तिमान अपने नाम किए. जिम्बॉब्वे के खिलाफ 48 रन बनाए. 
रिंकू सिंह ने जिम्बॉब्वे के खिलाफ बेहद आक्रामक पारी खेली, और 22 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली. पारी में रिंकू सिंह ने पांच गगनचुंबी छक्के और दो चौके लगाए. जिम्बॉब्वे के खिलाफ खेली गई 48 रनों की पारी में रिंकू सिंह ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. 

रिंकू ने तोड़ा सूर्या का रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव ने 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा 14 छक्के लगाए थे, जिसमें उन्होंने कुल 62 गेंदें खेली थी. रिंकू सिंह ने सूर्या का ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है और 19-20वें ओवर में 48 गेंदों में 17 छक्के लगा दिए हैं. हालांकि हार्दिक पांड्या 32 छक्कों के साथ टॉप पर मौजूद हैं.  रिंकू सिंह का सूर्या का रिकॉर्ड तोड़ना बड़ी बात है, क्योकि सूर्या बैटिंग ऑर्डर में रिंकू से पहले बल्लेबाजी करते हैं और 19-20 ओवर तक वह पूरी तरह क्रीज पर जम चुके होते हैं. जबकि रिंकू सिंह अंतिम ओवर में ही बल्लेबाजी करते हैं. 
बता दें कि जिम्बॉब्वे दौरे पर गई भारतीय टीम को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. जिसके भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए जिम्बॉब्वे को 100 के बड़े अंतर हरा दिया है. अब 5 मैचों की टी20 सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. 
Advertisement