Ind vs Zim: भारत और जिम्बॉब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में शनिवार, 6 जुलाई को खेला गया. जहां भारतीय टीम को शुभमन गिल की कप्तानी में पहले मैच में 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
तीन खिलाड़ियों ने किया पदार्पण
भारत ने जिम्बॉब्वे दौरे के लिए अपनी मुख्य टीम के बजाए युवा टीम को दौरे पर भेजा है. इस टीम में कुछ खिलाड़ी तो ऐसे हैं, जिन्होंने अबतक एक भी इंटरनेशनल मैच नही खेला है तो वहीं कुछ पहली बार टी20 खेलते नजर आएंगे. भारत के लिए टेस्ट मैच खेल चुके ध्रुव जुरेल जिम्बॉब्वे के खिलाफ अपना टी20 फॉर्मेट में डेब्यू किया. तो वहीं रियान पराग और अभिषेक पहली भारत टीम इंडिया की जर्सी पहनी और शान से देश के लिए डेब्यू किया.
डेब्यूटांट हुए फेल
जिम्बॉब्वे के खिलाफ अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल और रियान पराग अपना डेब्यू कर रहे थे, पदार्पण मैच में ही तीनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. अभिषेक शर्मा ने कुल 4 गेंदे खेली और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. रियान पराग भी तीन गेंदों में 2 रन बनाकर चलते बने. और तीसरे डेब्यूटांट खिलाड़ी ध्रुव जुरेल ने 14 गेंदें खेली और 6 रन बनाकर आउट हो गए.
बता दें कि जिम्बॉब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नियमित 20 ओवरों में भारत के खिलाफ 115 रन बनाए थे. 116 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी युवा भारतीय टीम पारी के 20 ओवर भी नही खेल पाई थी और 19.5 ओवर में ही ढ़ेर हो गई, और जिम्बॉब्वे ने भारत को 13 रनों से हराकर मैच में जीत दर्ज की. जिम्बॉब्वे की टीम ने भारत के खिलाफ टी20 क्रिकेट में 2016 के बाद तीसरी जीत दर्ज की.