September 17, 2024
  • होम
  • IND vs ZIM: जानिए हरारे क्रिकेट स्टेडियम के मौसम का हाल, कैसा होगा पिच का बर्ताव?

IND vs ZIM: जानिए हरारे क्रिकेट स्टेडियम के मौसम का हाल, कैसा होगा पिच का बर्ताव?

नई दिल्ली। जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का आज अंतिम मुकाबला है। इस सीरीज का पहला दो मैच टीम इंडिया पहले ही जीत कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है। अब अंतिम मुकाबला बस औपचारिकता मैच होगा जिसको जीतकर कप्तान केएल राहुल इस सीरीज को क्लीन स्वीप करना चाहेंगे। इस मैच में मौसम और पिच बड़ा प्रभाव डाल सकता है।

पिच रिपोर्ट

हरारे क्रिकेट स्टेडियम में इस समय काफी ठंड है तो आज सुबह के मौसम में नमी रहने वाली है और ऐसे में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। मुकाबला जैसे जैसे आगे बढ़ेगा खिलाड़ियों के बल्लेबाजी करना वैसे वैसे आसान होता चला जाएगा। बता दें कि टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पहले दोनों मुकबलों में जिंबाब्‍वे को कम स्‍कोर पर रोका और फिर आसानी से जीत दिलाई। ऐसे में इस मैच में टॉस की भूमिका अहम हो जाती है। जिंबाब्‍वे को उम्‍मीद होगी कि उसका कप्‍तान टॉस जीते, ताकि वो पहले फिल्डिंग का फैसला लेकर भारत को चुनौती पेश कर सके। वहीं भारत और जिंबाब्वे के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में अब तक कुल 18 वनडे मैच खेले गए हैं। इस दौरन टीम इंडिया ने 16 और जिंबाब्वे ने 2 मैच जीत हासिल की है।

मौसम अपडेट

सोमवार को मैच के दौरान आसमान में मौसम साफ रहने की उम्‍मीद है। इस मैच के समय बारिश होने की जरा भी उम्‍मीद नहीं है। वहीं दोनो टीम के खिलाड़ी जब सुबह मैदान पर उतरेंगे तो हल्‍की धूप खिली रहेगी। हालांकि मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा तो वैसे-वैसे गर्मी तेज होती चली जाएगी। जिससे, दोनो टीम के प्लेयरो को गर्मी से फिर भी राहत रहेगी। मैच के दौरान न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। मैच के दौरान खिलाड़ियों को उमस की चुनौती ज्यादा नहीं झेलनी पड़ेगी, जो 15 से 37 फीसदी के बीच रह सकती है। हवा के करीब 10-12 km/hr की रफ्तार से चलने की संभावना है। अंतिम वनडे में टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करने का विकल्प चुन सकती है।

संभावित प्लेइंग 11

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), शुभमन गिल, संजू सैमसन, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, आवेश खान अक्षर पटेल।

IND vs ZIM: वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज, क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ अंतिम मैच में ये होगी भारतीय टीम की प्लेइंग-11, कप्तान करेंगे बड़ा बदलाव

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन