नई दिल्ली। भारतीय स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को फिट होने के बाद भले ही जिंबाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया की कमान सौंपी गई हो, लेकिन उनका कप्तानी का रिकॉर्ड बेहद ही शर्मनाक रहा है। वो अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को एक भी मुकाबला नहीं जिता पाए हैं। शिखर धवन को मिली थी जिम्मेदारी […]
नई दिल्ली। भारतीय स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को फिट होने के बाद भले ही जिंबाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया की कमान सौंपी गई हो, लेकिन उनका कप्तानी का रिकॉर्ड बेहद ही शर्मनाक रहा है। वो अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को एक भी मुकाबला नहीं जिता पाए हैं।
टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को फिट होने के बाद भले ही जिंबाब्वे दौरे के लिए टीम की कमान सौंपी गई हो, लेकिन उन्हें अब भी अपनी कप्तानी में पहली इंटरनेशनल जीत का इंतजार है। वहीं अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन भारत के सफल कप्तानों में शामिल है, जिनको पहले जिंबाब्वे के खिलाफ टीम की अगुवाई करनी थी।
बता दें कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने केएल राहुल को रोहित शर्मा के साथ तीनों फॉर्मेट में उप कप्तान बना रखा है। इसलिए फिट होने के बाद जिंबाब्वे दौरे के लिए धवन की जगह उनको कप्तानी सौंपी गई। बता दें कि राहुल ने अभी तक जिन चार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में कप्तानी की है उन सभी में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। इन चार मैचो में एक टेस्ट और तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल हैं।
भारत और जिम्बाब्वे के बीच होने वाले सीरीज के लिए शिखर धवन को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। लेकिन अब वो इस सीरीज पर उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे। उनसे कप्तानी छीन कर टीम में अचानक जगह बनाए एक नए खिलाड़ी को कमान सौंप दी गई। जिम्बाब्वे के खिलाफ रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे सीनीयर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। जसप्रीत पीठ की चोट के कारण सीरीज से बाहर हैं और 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप सीरीज में भी वो टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
केएल राहुल (कप्तान) शिखर धवन (उपकप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।