Advertisement

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम फाइनल, जानिए सीरीज का पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली। जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। इस दौरे पर भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। वेस्टइंडीज के दौरे के बाद अब भारतीय टीम जल्द ही जिम्बाब्वे के लिए रवाना होने वाली है। टीम इंडिया को यहां तीन वनडे मैचों की […]

Advertisement
IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम फाइनल, जानिए सीरीज का पूरा शेड्यूल
  • August 12, 2022 9:19 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। इस दौरे पर भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है।

वेस्टइंडीज के दौरे के बाद अब भारतीय टीम जल्द ही जिम्बाब्वे के लिए रवाना होने वाली है। टीम इंडिया को यहां तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी पहले शिखर धवन को दी गई थी लेकिन फिर लंबे अरसे बाद टीम में वापसी कर रहे केएल राहुल को कप्तानी सौपीं गई। आगामी एशिया कप से पहले भारत के लिए यह सीरीज अहम है। इस सीरीज के साथ ही स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर की भी वापसी हो रही है।

यहां खेला जाएगा वनडे मैच

तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 18 अगस्त दूसरा मैच 20 अगस्त और तीसरा मैच 22 अगस्त को दोपहर 12.45 से खेला जाएगा। वहीं तीनों मैच जिम्बाब्वे के हरारे क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

के एल राहुल को दी कैप्टेंसी

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की मेडिकल टीम ने केएल राहुल को फिट घोषित कर दिया है, जिसके बाद इस धाकड़ सलामी बल्लेबाज को जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है। इस सीरीज के लिए पहले शिखर धवन को कप्तान नियुक्त किया गया था, लेकिन अब वह उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगे।

जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया

केएल राहुल (कप्तान) शिखर धवन (उपकप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।

Advertisement