नई दिल्ली। जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। अगले महीने 18 अगस्त से शुरु होने वाले इस वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है। भारत को यहां पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। चयनकर्ताओं द्वारा जारी किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट में भारतीय सलामी दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल को जगह नहीं दी गई है। जिसके पीछे की कुछ खास वजह है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। भारत को वहां पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। बीसीसीआई ने एक बार फिर भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को इस दौरे के लिए आराम दिया है। इसके अलावा टीम इंडिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को इस दौरे से बाहर होना पड़ा है। जिसके पीछे की वजह उनके पैर की मांसपेशियों आई चोट है। उनके चोट के वजह से आगामी टी-20 विश्व कप में भी केएल के खेलने शंका जताई जा रही है।
बता दें कि जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारत के सीनियर खिलाड़ियों जैसे विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या सभी को आराम दिया गया है। इसके पीछे की वजह आगे होने वाले टी-20 विश्व कप है। जिसके शुरु होने में तीन महीने से कम का समय बचा हुआ है। इसी कारण भारत वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले को अभी प्राथमिकता नहीं दे रहा है।
गौरतलब है कि लंकाशर के साथ काउंटी क्रिकेट की शानदार शुरुआत करने वाले ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर और भारत के तेज गेंदबाज दीपक चाहर की टीम में वापसी हुई है। भारतीय स्टार चाहर काफी महीनों से परेशानी से थे। वो पैर की मांसपेशियों और फिर पीठ की चोट के कारण चाहर रिहैबिलिटेशन की दिक्कत से गुजर रहे थे। ये खिलड़ी पिछले पांच महीने से कोई भी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेल रहा हैं और वह आईपीएल 2022 से भी अपने चोट के कारण बाहर होना पड़ा था।
इस खिलाड़ी के वजह से कप्तान रोहित की हो रही है आलोचना, टीम सेलेक्शन पर उठ रहे हैं सवाल
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…