नई दिल्ली। भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच आज यानी 20 अगस्त को तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला होगा. यह मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में दोपहर 12.45 से खेला जाएगा। बता दें की सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल कर रहे है। जबकि जिंबाब्वे की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज रेजिस चकाब्वा के हाथों में है। आज के मुकाबले में टीम इंडिया की कोशिश मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्जा करने की रहेगी। पहले मुकाबले में भारत ने विकेट से जीत दर्ज की थी।
बता दें कि भारत और जिंबाब्वे के बीच अब तक कुल 64 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। वहीं, इस दौरान टीम इंडिया का पलड़ा काफी भारी रहा है। भारत ने 52 मैच जीते हैं तो जिंबाब्वे ने 10 मुकाबलों में बाजी मारी है। दो मैच टाई रहे। दोनों टीमों के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने 15 मुकाबलों में जीत का परचम लहराया है। बता दें कि भारत और जिंबाब्वे के बीच पहली वनडे सीरीज साल 1992 में खेली गई थी, जिसे भारत ने 1-0 से जीता था। वहीं, भारत और जिंबाब्वे की आखिरी बार वनडे सीरीज में भिड़ंत 2016 में हुई थी। भारत ने तब भी ये सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी।
टीम इंडिया: केएल राहुल, शिखर धवन, संजू सैमसन, दीपक हुडा, शुभमन गिल, इशान किशन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.
जिम्बाब्वे: इनोसेंट काइया, ताकुद्जवानाशे काइतानो, ताडीवानाशे मारुमनी, वेस्ली माधीवरी/सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, विक्टर नियोची, रेगिस चकाबावा, रियान बर्ल/टॉनी मुलयोंगा, लुक जोंग्वी, ब्रैड इवांस, तानाका चिवांगा.
राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर! डॉक्टर्स ने दे दिया जवाब, बस दुआओं का सहारा
सरकार ने तकनीक का सहारा लेते हुए नागरिकों की सुविधा के लिए ‘Mera Ration 2.0…
कुछ लोग कई बार स्टंट के नाम पर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी कोई…
प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) के सदस्य रिजवान कादरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता…
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…