Ind VS Zim: भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का लिया फैसला, दीपक चाहर प्लेइंग-11 से हुए बाहर

नई दिल्ली। भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच शुरु होने से पहले टॉस का सिक्का उछाला जा चुका है जो कि भारतीय टीम के पक्ष में गिरा। टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और मेजबान टीम को बल्लेबाजी करने न्योता दिया। टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव किए हैं। सीरीज के पहले मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर को प्लेइंग-11 से बाहर रखा है और उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया है।

प्लेइंग-11

शिखर धवन (उपकप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्म सिराज

गुरुवार को खेला गया था पहला मैच

भारतीय टीम इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर गई हुई है। यहां पर टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला गुरूवार को खेला जा चुका है। इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार 10 विकेट से जीत दर्ज की। यह मैच जिम्बाब्वे के हरारे स्पोट्स क्लब स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

गिल ने खेली थी शानदार पारी 

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का शानदार फॉर्म जिम्बाब्वे दौरे पर भी जारी है। इस युवा बल्लेबाज ने हाल ही में वनडे फॉर्मेट मिले सभी मौके का पूरा फायदा उठाया है। वह आने वाले दौर में टीम इंडिया के बैकअप ओपनर के तौर पर चयनकर्ताओ की पहली पसंद हो सकते हैं।

IND vs ZIM: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ये घातक खिलाड़ी चोटिल होकर जिम्बाब्वे सीरीज से हुआ बाहर

IND vs ENG: इंग्लैंड टूर के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, झूलन गोस्वामी की प्लेइंग-11 में वापसी!

Tags

2nd odi matchdream11 ind vs zimind vs zimind vs zim 1st odiind vs zim 2022ind vs zim 2022 d11ind vs zim 2nd odiind vs zim cricketind vs zim d11 teamind vs zim dream11ind vs zim liveind vs zim matchind vs zim match teamIND vs ZIM ODIIND vs ZIM ODI LIVEind vs zim odi matchind vs zim squadind vs zimbabweIndiaindia vs zimbabweindvszimodimatchzim vs ban dream11zim vs indzim vs ind dream11zimbabwe vs indiazimvsindodimatch
विज्ञापन