नई दिल्ली। जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय चयनकर्ताओं ने बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को आराम दिया है, लेकिन भारतीय टीम में एक ऐसा खतरनाक प्लेयर शामिल है, जो हार्दिक की कमी को पूरी कर सकता है। ये खिलाड़ी जिम्बाब्वे के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करके टीम को सीरीज जिता सकता है।
जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया में स्टार खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को जगह मिली है। शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का फॉर्म इस समय बहुत ही शानदार चल रहा हैं। उनके द्वारा डाला गया गेंदबाजी का स्पैल हार और जीत का अंतर तय करता है। इस खिलाड़ी के पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं। शार्दुल गेंदबाजी में बहुत ही किफायती साबित होते हैं साथ ही वह वनडे क्रिकेट के बड़े महारथी हैं।
बता दें कि शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) विस्फोटक बैटिंग में माहिर खिलाड़ी हैं। बल्लेबाजी में निचले क्रम पर उतरकर वह ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाने में माहिर हैं। शार्दुल भारतीय टीम के लिए तीनों ही डिपार्टमेंट में फिट बैठते हैं। ऐसे में जिम्बाब्वे टूर पर भारतीय टीम की कमी पूरी कर सकते हैं। इसी के साथ ये खिलाड़ी साझेदारी निभाने में भी माहिर हैं पहले भी वो भारतीय टीम के लिए ऐसा कर चुके हैं।
केएल राहुल (कप्तान) शिखर धवन (उपकप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।
IND vs ZIM: ऋषभ पंत की जगह इस खतरनाक खिलाड़ी का टीम में चयन, मिलेगा विकेटकीपिंग करने का मौका
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…