नई दिल्ली। भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ टीम इंडिया ने इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है। मैच जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने बड़ा बयान दिया है।
टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने जिम्बाब्वे से दूसरा वनडे पांच विकेट से जीतने के बाद कहा कि हर खिलाड़ी का बुरा दिन आता है, मुझे बिल्कुल बुरा नहीं लगा जब मैं जल्दी आउट होकर पवेलियन गया। कप्तान ने इस मुकाबले के बाद कहा कि, ‘आज टीम के दूसरे लड़कों का दिन था, स्कोर छोटा के कारण हमने मैच का पूरा लुत्फ लिया। मैं पारी की शुरूआत करने इसी वजह से आया था कि पिच पर समय बिता सकूं लेकिन ऐसा हो नहीं सका। वहीं जिम्बाब्वे पास कई अच्छे गेंदबाज हैं।’
भारतीय टीम के खिलाड़ी इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, पिछले कई सीरीज को जीत चुके भारतीय टीम ने इस सीरीज को भी अपने नाम कर लिया है। दरअसल टीम इंडिया इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर गई हुई है, जहां पर जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जा रही है। इस श्रृंखला का पहला मैच टीम इंडिया ने 10 विकेट से अपने नाम कर लिया था। वहीं सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार यानि कल खेला गया। इस मैच को भी केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने 5 विकेट से अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ सीरीज पर भारत की 2-0 की अजेय बढ़त बन गई है। वहीं अंतिम मुकाबला अभी खेला जाना बाकी है जिसको जीत कर भारत जिम्बाब्वे को क्लीन स्वीप करना चाहेगी।
भारतीय टीम के तरफ से टॉप तीन स्कोरर क्रमश: संजू सैमसन, शिखर धवन और शुभमन गिल रहें। ल्क्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का आगाज कप्तान केएल राहुल और उपकप्तान शिखर धवन उतरे। हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और काफी दिनों बाद बल्लेबाजी वापसी कर रहे कप्तान राहुल का ने अपना विकेट 1 रन के निजी स्कोर पर एल्बीडब्लू के रूप में गंवा दिया। धवन ने 21 गेंदों पर 33 रनों की तेज पारी खेली लेकिन लंबा नहीं टिक सके। इन दोनों के आउट होने के बाद क्रिज पर शुभमन गिल और ईशान किशन उतरें गिल ने 33 रनों की पारी खेली। जबकि ईशान 6 रन को छोटे स्कोर पर अपना विकेट खो बैठे। वहीं टीम के टॉप स्कोरर रहे संजू सैमसन ने 39 गेंदों पर नाबाद 43 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 विकेट से जीता भारत, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…