नई दिल्ली। भारत और जिम्बाब्वे के बीच होने वाले सीरीज के लिए शिखर धवन को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। लेकिन अब वो इस सीरीज पर उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे। उनसे कप्तानी छीन कर टीम में अचानक जगह बनाए एक नए खिलाड़ी को कमान सौंप दी गई। जिम्बाब्वे के खिलाफ रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे सीनीयर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। जसप्रीत पीठ की चोट के कारण सीरीज से बाहर हैं और 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप सीरीज में भी वो टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की मेडिकल टीम ने केएल राहुल को फिट घोषित कर दिया है, जिसके बाद इस धाकड़ सलामी बल्लेबाज को जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है। इस सीरीज के लिए पहले शिखर धवन को कप्तान नियुक्त किया गया था, लेकिन अब वह उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगे।
बता दें कि राहुल हर्निया के ऑपरेशन से उबर रहे थे। उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में खेलना था, लेकिन वो कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण नहीं खेल पाए थे। राहुल को बीमारी से उबरने में लंबा समय लग रहा था और इसलिए पहले उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम में पहले नहीं चुना गया था। राहुल को फिट होने के लिए पर्याप्त समय दिया गया था, ताकि वह 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप तक पूरी तरह फिट हो जाएं।
केएल राहुल (कप्तान) शिखर धवन (उपकप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।
Asia cup 2022: एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…