Advertisement

IND vs ZIM: BCCI ने इस खिलाड़ी को दी भारतीय टीम की कमान, धवन से छीना कैप्टेंसी

नई दिल्ली। भारत और जिम्बाब्वे के बीच होने वाले सीरीज के लिए शिखर धवन को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। लेकिन अब वो इस सीरीज पर उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे। उनसे कप्तानी छीन कर टीम में अचानक जगह बनाए एक नए खिलाड़ी को कमान सौंप दी गई। जिम्बाब्वे के खिलाफ रोहित शर्मा, विराट […]

Advertisement
IND vs ZIM: BCCI ने इस खिलाड़ी को दी भारतीय टीम की कमान, धवन से छीना कैप्टेंसी
  • August 12, 2022 6:54 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और जिम्बाब्वे के बीच होने वाले सीरीज के लिए शिखर धवन को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। लेकिन अब वो इस सीरीज पर उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे। उनसे कप्तानी छीन कर टीम में अचानक जगह बनाए एक नए खिलाड़ी को कमान सौंप दी गई। जिम्बाब्वे के खिलाफ रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे सीनीयर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। जसप्रीत पीठ की चोट के कारण सीरीज से बाहर हैं और 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप सीरीज में भी वो टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

इस खिलाड़ी को दी कैप्टेंसी

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की मेडिकल टीम ने केएल राहुल को फिट घोषित कर दिया है, जिसके बाद इस धाकड़ सलामी बल्लेबाज को जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है। इस सीरीज के लिए पहले शिखर धवन को कप्तान नियुक्त किया गया था, लेकिन अब वह उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगे।

अब पूरी तरह फिट हैं राहुल

बता दें कि राहुल हर्निया के ऑपरेशन से उबर रहे थे। उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में खेलना था, लेकिन वो कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण नहीं खेल पाए थे। राहुल को बीमारी से उबरने में लंबा समय लग रहा था और इसलिए पहले उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम में पहले नहीं चुना गया था। राहुल को फिट होने के लिए पर्याप्त समय दिया गया था, ताकि वह 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप तक पूरी तरह फिट हो जाएं।

जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया

केएल राहुल (कप्तान) शिखर धवन (उपकप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।

Trent Boult: न्यूजीलैंड क्रिकेट से अनुबंध खत्म करने के बाद ट्रेंट बोल्ट ने दिया बड़ा बयान, टीम में चयन के लिए रहेंगे उपलब्ध

Asia cup 2022: एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

Advertisement