Ind vs Zim 2nd T20I: अभिषेक का शतक, रिंकू-ऋतुराज की नाबाद पारी- भारत ने जिम्बॉब्वे को 100 रन से हराया

Ind vs Zim: भारत और जिम्बॉब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार, 7 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेला गया. भारत ने जिम्बॉब्वे को 18.4 ओवर में ढ़ेर कर दिया और मैच को 100 रनों से जीत लिया. 

कैसा रहा मैच का हाल ?

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया. ओपनिंग करने आए शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ज्यादा देर तक मैदान पर टिक नही पाई और शुभमन गिल 2 रन बनाकर पवेलियन चलते बने. शुभमन के आउट होने के बाद अभिषेक शर्मा ने बल्लेबाजी की कमान अपने हाथों में ली और जिम्बॉब्वे का जो भी गेंदबाज बॉलिंग करने आया उसकी पिटाई की.
भारत का पहला विकेट 10 रनों के स्कोर पर गिरा था लेकिन जब अभिषेक शर्मा आउट हुए तब टीम का स्कोर 147 रन बन गए थे. अभिषेक ने अपने करियर की पहली इंटरनेशनल सेंचुरी जड़ी, और वो पहले भारतीय क्रिकेटर बने जिसने सबसे कम पारियों में शतक जड़ा है इस दौरान उन्होंने दीपक हुड्डा का रिकॉर्ड तोड़ा. दीपक ने तीन पारियों में शतक जड़ा था. अभिषेक शर्मा के अलावा रितुराज गायकवाड ने 77 रन और रिंकू सिंह ने 48 रनों की नाबाद पारी खेली. 

ढ़ेर हुई जिम्बॉब्वे टीम

अभिषेक शर्मा, रितुराज गायकवाड और रिंकू सिंह की पारी के बदौलत टीम का स्कोर को 234 तक पहुंचाया.  235 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहे जिम्बॉब्वे टीम के बल्लेबाज 134 रनों पर ही ढ़ेर हो गए.

गेंदबाजों का प्रदर्शन 

235 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बॉब्वे की टीम भारतीय गेंदबाजों के ज्यादा कुछ कमाल नही कर पाई, और पूरी जिम्बॉब्वे टीम 134 रनों के स्कोर पर आउट हो गई. भारत की ओर से सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट मुकेश कुमार और आवेश खान ने लिए. रवि बिश्नोई ने दो विकेट और वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट चटकाया.
शिवसेना नेता के बेटे ने BMW से पति-पत्नी को मारी टक्कर, महिला की मौत
हाथरस हादसे को लेकर राहुल गांधी ने सीएम योगी को लिखा पत्र, की ये मांग

Tags

Abhishek Sharma CenturyAbhishek Sharma Century Against Zimbabweind vs zimind vs zim liveIndia Beat Zimbabwe By 100 Runsअभिषेक शर्मा शतकभारत बनाम जिम्बॉब्वे
विज्ञापन