Advertisement

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में क्या है मौसम का मिजाज, जानिए पिच किसको करेगी मदद ?

नई दिल्ली। अंग्रेजों के खिलाफ शानदार दौरा खत्म करके लौटी भारतीय टीम अब वेस्टइंडीज दौरे के लिए बिल्कुल तैयार है। हालिया इंग्लैंड दौरे में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था। इस विदेशी दौरे में टीम इंडिया ने 1 टेस्ट, 3 टी-20 और इतने ही मैचों का वनडे सीरीज खेली है। जिसमें से पूर्वनियोजित एकमात्र […]

Advertisement
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में क्या है मौसम का मिजाज, जानिए पिच किसको करेगी मदद ?
  • July 22, 2022 12:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। अंग्रेजों के खिलाफ शानदार दौरा खत्म करके लौटी भारतीय टीम अब वेस्टइंडीज दौरे के लिए बिल्कुल तैयार है। हालिया इंग्लैंड दौरे में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था।

इस विदेशी दौरे में टीम इंडिया ने 1 टेस्ट, 3 टी-20 और इतने ही मैचों का वनडे सीरीज खेली है। जिसमें से पूर्वनियोजित एकमात्र टेस्ट मुकाबलें में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। जबकि टी-20 और वनडे सीरीज में भारत को 2-1 जीत मिली। इंग्लैंड के इस दौरे में भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

इस मैदान में भारत का रिकॉर्ड है शानदार

बता दें कि कैरेबियाई टीम के कप्तान निकोलस पूरन और कोच फिल सिमंस ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में इस्तेमाल हुई पिचों को लेकर नाराजगी जताई थी। ऐसे में क्वींस पार्क ओवल मैदान की पिच पर गेंद और बल्ले के बीच बराबरी की जंग देखने को मिल सकती है। इस वेन्यू पर 2019 के बाद कोई अंतरर्राष्ट्रीय मैच खेला जा रहा है। ऐसे में इस मैदान के पिच का मिजाज कैसा रहेगा, इस पर फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। हालांकि, वेस्टइंडीज कोच को पिच से बेहतर रहने की उम्मीद है।

ऐसा बर्ताव करेगी पिच

इस मैदान पर की पिच पर अच्छा उछाल होता है और जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ता है, तो स्पिन गेंदबाजों को भी यहां से मदद मिल सकती हैं। इस मैदान का ऐवरेज स्कोर अक्सर 270-280 के आसपास रहता है। भारतीय टीम ने इस मैदान पर खेले पिछले 9 में से 8 मुकाबलें जीते हैं जबकि एक मैच बारिश में धुल गया था जिसका कोई परिणाम नहीं निकल पाया।

बारिश होने की ये है उम्मीद

वेस्टइंडीज के त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में मैच के दिन बार-बार बादलों की लुकाछिपी जारी रहेगी। जारी मौसम रिपोर्ट के अनुसार, तापमान 32 डिग्री के आसपास रहने की प्रबल संभावना हैं। वहीं, बारिश होने की आशंका 40 प्रतिशत है। हालांकि, इससे खेले जाने वाले मुकाबले में खलल नहीं पड़ेगा, क्योंकि अगर बरसात होती भी है तो वह काफी कम समय के लिए होगी। वहीं मैच के दौरान हवा की रफ्तार 30 किलोमीटर प्रति घंटा से कुछ अधिक रहेगी। ऐसे में खिलाड़ियों को उमस की परेशानी नहीं होगी।

3 साल बाद टीम इंडिया में हो रही है इस खिलाड़ी की वापसी, बताया ड्रेसिंग रूम का माहौल

वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज, 16 साल से नहीं हारने का रिकॉर्ड कायम रखने उतरेगी टीम इंडिया

Advertisement