नई दिल्ली। कैरिबियाई टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने भारत का सामना करने के लिए तैयार होने का दावा किया है। पूरन ने कहा कि उनकी टीम एक ग्रुप के रूप में बेहद मजबूत है।
इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 22 जुलाई से तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है। हाल में ही बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से करारी हार झेलने के बाद वेस्टइंडीज के लिए भारत जैसी मजबूत टीम का सामना करना आसान नहीं रहने वाला है। लेकिन इसके बावजूद वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने उम्मीद जताई है कि उनकी कैरेबियाई टीम भारत को कड़ी चुनौती देने में कामयाब रहेगी।
इस साल आईपीएल के दौरान ही वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर किरॉन पोलार्ड ने वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया था। उनके कप्तानी से हटने के बाद ही निकोलस पूरन को लिमिटिड ओवर्स में वेस्टइंडीज टीम की कमान सौंपी गई।
कप्तान पूरन ने कहा की, ”भारतीय टीम के पास बहुत सारे बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो कि अपनी जिम्मेदारी निभा सकते हैं। भारत के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो बल्ले और गेंद से मुकाबले का रूख बदल सकते हैं। लेकिन इसके बावजूद हम उनको कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार हैं। इससे पूरी दुनिया को ये मैसेज जाएगा की एक टीम के तौर पर वेस्टइंडीज कितनी मजबूत हैं।”
बता दें कि इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच शुरू होने वाले वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम में स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर की वापसी हुई है। पूरन ने कहा, ”हमारी टीम वनडे क्रिकेट के लिए सही माइंडसेट तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं। जब हम ऐसा करने में सफल हो जाएंगे तब हमारे लिए सब सही होगा। हमें क्रिकेट के हर फॉर्मेट को उसी के हिसाब से खेलना होगा।”
अपने आखिरी वनडे मुकाबले में सिर्फ 5 रन बनाए स्टोक्स, इंग्लैंड की हुई करारी हार
3 साल बाद टीम इंडिया में हो रही है इस खिलाड़ी की वापसी, बताया ड्रेसिंग रूम का माहौल
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…