IND vs WI: इस खिलाड़ी ने तोड़ा धोनी का 17 साल पुराना रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

नई दिल्ली। भारत इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर गई हुई है। जहां पर उसे तीन मैचों की वनडे श्रृंखला और पांच मैचों की वनडे श्रृंखला खेलनी है। फिलहाल वनडे सीरीज का शुरूआती 2 मुकाबला खेला जा चुका है। जिसको भारत ने जीत कर इस वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इन […]

Advertisement
IND vs WI: इस खिलाड़ी ने तोड़ा धोनी का 17 साल पुराना रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

SAURABH CHATURVEDI

  • July 25, 2022 1:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर गई हुई है। जहां पर उसे तीन मैचों की वनडे श्रृंखला और पांच मैचों की वनडे श्रृंखला खेलनी है। फिलहाल वनडे सीरीज का शुरूआती 2 मुकाबला खेला जा चुका है। जिसको भारत ने जीत कर इस वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इन दोनों मुकाबलो में भारतीय खिलाड़ीयों ने शानदार प्रदर्शन किया। दूसरे मैच में एक खिलाड़ी ने भारतीय टीम के पू्र्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक शानदार रिकॉर्ड तोड़ दिया है और इसी के साथ वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं।

इस खिलाड़ी ने तोड़ा रिकॉर्ड

बीच सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा बने अक्षर पटेल (Axar Patel) ने इस मैच में 7वें नंबर पर बल्लेबाज करते हुए एक मैच विनिंग पारी खेली। इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 5 विस्फोटक छक्के देखने को मिले। अपनी इसी ताबड़तोड़ पारी की बदौलत अक्षर पटेल (Axar Patel) नंबर 7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सफल रन चेज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इतना ही भारतीय टीम को मुकाबला जीतने के लिए आखिरी 3 गेंदों पर 6 रन की जरूरत थी। तभी इस ओवर की चौथी गेंद पर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने छक्का जड़कर टीम इंडिया को जीत दिला दी।

दूसरे वनडे में भारत ने दर्ज की रोमांचक जीत

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 311 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। अपने करियर का 100वां वनडे मुकाबला खेल रहे कैरेबियाई बल्लेबाज ने शाई होप ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 135 बॉल पर शानदार 115 रन की पारी खेली। उसके बाद सबसे ज्यादा रन कप्तान निकोलस पूरन के बल्ले से आई। उन्होंने 77 गेंद पर 74 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। भारतीय गेंदबाजों की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट शार्दुल ठाकुर ने चटकाए। शुरुआती कुछ ओवर महंगे डालने के बाद उन्होंने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

Advertisement