नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 68 रनों के अंतर से जीत दर्ज की थी। बाकी के बचे 4 मुकाबले अभी खेले जाने है। वहीं, आज हम आपकों बताते है कि भारत-विंडीज की टीम के टॉप पांच खिलाड़ियों […]
नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 68 रनों के अंतर से जीत दर्ज की थी। बाकी के बचे 4 मुकाबले अभी खेले जाने है। वहीं, आज हम आपकों बताते है कि भारत-विंडीज की टीम के टॉप पांच खिलाड़ियों के नाम बताते है, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाए है। बता दें कि इस मामले में भारत के तीन खिलाड़ी सबसे उपर है। देखिए पूरी लिस्ट..
रोहित शर्मा
बता दें कि भारत-वेस्टइंडीज के बीच टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक 649 रन बनाए हैं. इस बीच रोहित की बल्लेबाजी औसत 40.56 और स्ट्राइक रेट 140.17 रहा है. वह वेस्टइंडीज के खिलाफ एक शतक भी जड़ चुके हैं.
विराट कोहली
वहीं, इस मामले में दूसरे नंबर पर विराट कोहली आते हैं. पूर्व भारतीय कप्तान ने विंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैचों में 570 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली के बल्लेबाजी औसत 57 और स्ट्राइकर रेट 150.79 रहा है.
केएल राहुल
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मुकाबलों में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल हैं. राहुल ने 58.83 की शानदार बल्लेबाजी औसत और 159 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 353 रन बनाए हैं. उन्होंने विंडीज के खिलाफ टी20 शतक जड़ चुके हैं.
निकोलस पूरन
गौरतलब है कि भारत-विंडीज टी20 मुकाबलों में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विंडीज के कप्तान निकोलस पूरन हैं. पूरन ने 39.22 की औसत और 132 के स्ट्राइक रेट से भारत के खिलाफ 353 रन जड़े हैं.
कीरोन पोलार्ड
इस सूची में पांचवें स्थान पर विंडीज के कीरोन पोलार्ड हैं. पोलार्ड ने टीम इंडिया के खिलाफ टी20 मैचों में 324 रन बनाए हैं. इस दौरान इनका बल्लेबाजी औसत 32.40 और स्ट्राइक रेट 124.61 रहा है.