Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Ind vs WI: टीम इंडिया ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली इकलौती क्रिकेट टीम है भारत

Ind vs WI: टीम इंडिया ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली इकलौती क्रिकेट टीम है भारत

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबलें में भारत ने 2 विकेट से रोमाचंक जीत हासिल की। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने इस सीरीज को अपने नाम कर लिया है। और साथ ही एक ऐसा रिकॉर्ड भी बनाया है जो पूरी दुनिया […]

Advertisement
Ind vs WI: टीम इंडिया ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली इकलौती क्रिकेट टीम है भारत
  • July 25, 2022 11:08 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबलें में भारत ने 2 विकेट से रोमाचंक जीत हासिल की। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने इस सीरीज को अपने नाम कर लिया है। और साथ ही एक ऐसा रिकॉर्ड भी बनाया है जो पूरी दुनिया में सिर्फ भारत के नाम दर्ज हो गया है। भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा यह रिकॉर्ड बनाते ही उसने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पीछे कर दिया है।

भारत ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के दूसरे मुकाबलें में भारत ने 3 विकेट से शानदार जीत हासिल की। अब इसी जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज पर 2-0 से अजय बढ़त बना ली है, और इसी के साथ टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज पर लगातार 12वीं वनडे सीरीज जीत हासिल की। वनडे सीरीज जीत कर भारत ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। दरअसल भारतीय टीम किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा बार वनडे सीरीज जीतने वाली टीम बन गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के पास था जिसने जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार 11 वनडे सीरीज जीती थी।

आखिरी बार 2006 में जीती थी वेस्टइंडीज

बता दें की वेस्टइंडीज ने आखिरी बार भारत को साल 2006 में हराया था। तब कैरेबियाई टीम की जिम्मेदारी दिग्गज ब्रायन लारा के हाथों में थी। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को 4-1 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। उस समय भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) थे। उस समय से भारत विंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने के मामलें में अजेय है। पिछले दो दशकों में भारतीय टीम ने वर्ल्ड क्रिकेट में अपना एक अलग मुकाम बनाया है। टीम में अब कई बड़े मैच विनर्स प्लेयर्स हैं, जो मैच का रूख कभी भी सकते हैं। मौजूदा सीरीज के दूसरे वनडे मैच में ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने तूफानी 64 रनों की पारी खेली, जिसकी वजह से भारत को जीत मिली, इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 1 विकेट हासिल किया।

Advertisement