IND vs WI: टीम इंडिया ने वींडिज को किया क्लीन स्वीप, ड्रेसिंग रूम में दिखा जोश, तारीफ में क्या बोलें कोच द्रविड़…

नई दिल्ली। भारत ने वेस्टइंडीज को तीन मैच की वनडे सीरीज में 3-0 से करारी मात दी है। इस सीरीज को जीतने के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कप्तान शिखर धवन और खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि, टीम में काफी युवा खिलाड़ी मौजूद है और […]

Advertisement
IND vs WI: टीम इंडिया ने वींडिज को किया क्लीन स्वीप, ड्रेसिंग रूम में दिखा जोश, तारीफ में क्या बोलें कोच द्रविड़…

Mohmmed Suhail Mewati

  • July 28, 2022 2:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत ने वेस्टइंडीज को तीन मैच की वनडे सीरीज में 3-0 से करारी मात दी है। इस सीरीज को जीतने के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कप्तान शिखर धवन और खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि, टीम में काफी युवा खिलाड़ी मौजूद है और इसके बावजूद क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर जीत हासिल की है. वहीं उन्होने आगे कहा कि टीम इंडिया की जीत में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का अहम योगदान रहा है. बता दें कि गिन ने अंतिम मुकाबले में 98 रनों की शानदारी पारी खेली. कप्तान शिखर धवन ने भी जीत को लेकर ड्रेसिंग रूम में प्रतिक्रिया दी और खिलाड़ियों का हौंसला अफजाई की.

क्या बोले टीम कोच द्रलिड़?

बता दें कि सीरीज जीतने पर भारतीय कोच द्रविड़ ने कहा कि, ”हमारी टीम काफी युवा है और युवा खिलाड़ियों ने दबाव में भी अच्छा प्रदर्शन किया. टीम ने पिछले तीनों मुकाबलों में जिस तरह से प्रदर्शन किया है, वह काफी प्रभावी रहा है. मुझे लगता है कि कप्तान शिखर धवन ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. आप सभी को शुभकामनाएं.

कप्तान धवन ने क्या कहां?

वहीं, टीम के अगुवाई कर रहे कप्तान शिखर धवन ने कहा कि, ‘मैं पूरी टीम के साथ सपोर्ट स्टाफ को शुक्रिया कहना चाहूंगा. बल्लेबाजी यूनिट के साथ-साथ गेंदबाजी यूनिट ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया. आप युवा हैं और आगे बढ़ते रहें.” धवन ने अंत में खिलाड़ियों का हौंसला अफजाई करते हुए चैम्पियन-चैम्पियन के नारे लगवाए. इस दौरान टीम के सभी खिलाड़ियों ने तस्वीर भी क्लिक करवाई.

3-0 से जीती सरीज

बता दें कि टीम इंडिया ने शिखर धवन की अगुवाई में वेस्टीइंडिज के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया हैं। भारत ने विंडिज की टीम को सीरीज में 3-0 से मात दी हैं। गौरतलब है कि यह वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार है जब भारत ने कैरेबियाई सरजमीं पर विंडीज टीम का क्लीन स्वीप किया है.

Advertisement