नई दिल्ली। भारत ने वेस्टइंडीज को तीन मैच की वनडे सीरीज में 3-0 से करारी मात दी है। इस सीरीज को जीतने के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कप्तान शिखर धवन और खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि, टीम में काफी युवा खिलाड़ी मौजूद है और इसके बावजूद क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर जीत हासिल की है. वहीं उन्होने आगे कहा कि टीम इंडिया की जीत में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का अहम योगदान रहा है. बता दें कि गिन ने अंतिम मुकाबले में 98 रनों की शानदारी पारी खेली. कप्तान शिखर धवन ने भी जीत को लेकर ड्रेसिंग रूम में प्रतिक्रिया दी और खिलाड़ियों का हौंसला अफजाई की.
बता दें कि सीरीज जीतने पर भारतीय कोच द्रविड़ ने कहा कि, ”हमारी टीम काफी युवा है और युवा खिलाड़ियों ने दबाव में भी अच्छा प्रदर्शन किया. टीम ने पिछले तीनों मुकाबलों में जिस तरह से प्रदर्शन किया है, वह काफी प्रभावी रहा है. मुझे लगता है कि कप्तान शिखर धवन ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. आप सभी को शुभकामनाएं.
वहीं, टीम के अगुवाई कर रहे कप्तान शिखर धवन ने कहा कि, ‘मैं पूरी टीम के साथ सपोर्ट स्टाफ को शुक्रिया कहना चाहूंगा. बल्लेबाजी यूनिट के साथ-साथ गेंदबाजी यूनिट ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया. आप युवा हैं और आगे बढ़ते रहें.” धवन ने अंत में खिलाड़ियों का हौंसला अफजाई करते हुए चैम्पियन-चैम्पियन के नारे लगवाए. इस दौरान टीम के सभी खिलाड़ियों ने तस्वीर भी क्लिक करवाई.
बता दें कि टीम इंडिया ने शिखर धवन की अगुवाई में वेस्टीइंडिज के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया हैं। भारत ने विंडिज की टीम को सीरीज में 3-0 से मात दी हैं। गौरतलब है कि यह वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार है जब भारत ने कैरेबियाई सरजमीं पर विंडीज टीम का क्लीन स्वीप किया है.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…