IND vs WI: पहले वनडे में श्रेयस ने बनाया एक शानदार रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले विराट-धवन के बाद तीसरे भारतीय क्रिकेटर बने

नई दिल्ली। कैरिबियन टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने कमाल का प्रदर्शन किया। श्रेयस इस मुकाबले में आक्रामक खेल दिखाते हुए 54 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली है। इसी के साथ उन्होंने इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम हासिल कर लिया। और ये रिकॉर्ड […]

Advertisement
IND vs WI: पहले वनडे में श्रेयस ने बनाया एक शानदार रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले विराट-धवन के बाद तीसरे भारतीय क्रिकेटर बने

SAURABH CHATURVEDI

  • July 23, 2022 2:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। कैरिबियन टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने कमाल का प्रदर्शन किया। श्रेयस इस मुकाबले में आक्रामक खेल दिखाते हुए 54 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली है। इसी के साथ उन्होंने इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम हासिल कर लिया। और ये रिकॉर्ड हासिल करने वाले वो भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और गब्बर के बाद तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन गये हैं।

वनडे क्रिकेट में पूरे किए 1000 रन

भारतीय टीम के युवा क्रिकेटर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में तूफानी हाफ सेंचुरी जड़ी। इसी के साथ 27 साल के श्रेयस अय्यर ने वनडे क्रिकेट में अपना 10वां अर्धशतक पूरा किया। पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर उन्होंने हर तरफ स्ट्रोक लगाए। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का विकेट गिरने के बाद उन्होंने कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ बड़ी और महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। अपने इस पारी के दौरान श्रेयस अय्यर ने 57 गेंदों में 54 रन बनाए और इसी के साथ उन्होंने क्रिकेट के वनडे प्रारूप में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं।

ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बने

बता दें कि युवा क्रिकेटर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने ये उपलब्धि अपनी 25वीं पारी के दौरान हासिल की है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने 24 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। अय्यर बड़े मुकाबलों के खिलाड़ी हैं। उनके पास वह काबिलियत है कि वो कुछ गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकता हैं। अगर वेस्टइंडीज दौरे के बचे मुकाबले में भी पर श्रेयस अय्यर कमाल का खेल दिखाते हैं, तो वह आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं।

 वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में 3 रन से भारत की रोमांचक जीत, शतक से चुके धवन

दिग्गज क्रिकेटर मैकुलम ने स्टोक्स के रिटायरमेंट का किया समर्थन, बोले- उन्होंने लिया सही फैसला

Advertisement