नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जा रही है। रविवार को सीरीज का दूसरा वनडे मैच पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वीन पार्क ओवल मैदान में खेला गया। टीम इंडिया ने इस मुकाबलें 2 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में जीत के बाद भारत ने 3 मैचों की वनडे श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया।
बता दें कि भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है. होप ने पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे इस मुकाबले में शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 115 रनों की पारी खेली. विंडीज के बल्लेबाज होप के करियर का यह 100वां वनडे मुकाबला खेला था. वहीं, शाई होप 100वें वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने 50 ओवरों में 311 रन का टारगेट बनाया. इस दौरान होप ने अपने करियर के 100वें वनडे मुकाबले में 135 गेंदों का सामना करते हुए 115 रन की शानदार पारी खेली हैं. होप की इस पारी में 8 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. होप करियर के 100वें वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाड़ी रामनरेश सरवन और न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी क्रिस केर्न्स भी यह कमाल पहले अपने नाम दर्ज कर चुके हैं.
132 गेल बनाम इंग्लैंड 2004
129 मोहम्मद यूसुफ बनाम एसएल 2002
124 वॉर्नर बनाम भारत 2017
115 केर्न्स बनाम भारत 1999
115 सरवन बनाम भारत 2006
115 होप बनाम इंडस्ट्रीज़ 2022
केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार में बढ़ी तनातनी, आप ने लगाया पुलिस पर पोस्टर फाड़ने का आरोप
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…