नई दिल्ली। टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर गई हुई है। जहां पर भारतीय टीम को तीन वनडे मैचों की सीरीज और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वीन पार्क ओवल मैदान में खेला जा चुका है। जिसमें टीम इंडिया ने 3 रनों की […]
नई दिल्ली। टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर गई हुई है। जहां पर भारतीय टीम को तीन वनडे मैचों की सीरीज और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वीन पार्क ओवल मैदान में खेला जा चुका है। जिसमें टीम इंडिया ने 3 रनों की रोमाचंक जीत हासिल की। आज यानी रविवार को इस सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाना हैं। जिसको जीत कर भारतीय टीम की निगाहें इस सीरीज को जीतने पर होगी। ऐसे में इस शहर में मौसम का मिजाज क्या रहने वाला है और मैदान में पिच का क्या बर्ताव रहने वाला है ये बात बहुत ही महत्वपूर्ण होगा।
बता दें कि वनडे सीरीज के शुरू होने के दो दिन पहले से पोर्ट ऑफ स्पेन में रुक-रुककर बरसात हो रही थी। वहीं दूसरे मैच के दौरान रविवार को बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार पोर्ट ऑफ स्पेन में रविवार सुबह बारिश हो सकती है। रविवार को पानी बरसने की 62 फीसदी संभावना है। सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में जीत के बाद टीम इंडिया ने पोर्ट ऑफ स्पेन में 2011 से अब तक आठ वनडे मुकाबले खेलें हैं। जिसमें से टीम ने सात मुकाबलों में उसे जीत हासिल की है जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया।
पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल की पिच पर गेंद और बल्ले से बराबरी की टक्कर देखने को मिल सकती है। फिलहाल पिच पर अच्छा उछाल देखने को मिल रही है, और जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे स्पिन गेंदबाजों को भी पिच से मदद मिलेगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला गया था। इस मैदान का औसत स्कोर 270-280 के आस-पास रहता है। दोनों क्रिकेट टीमों के पास धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं तो स्कोर 300 के उपर भी जा सकती है।