नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर गई हुई है। यहां पर टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज कर ली थी। अब खेले जा रहे पांच मैचो की टी-20 सीरीज को भी टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है। हालांकि इस श्रृंखला का आखिरी मुकाबला अभी बचा हुआ है जो रविवार यानि आज रात को खेला जाएगा। यह मैच बस औपचारिकता बस खेला जाएगा क्योंकि भारत ने श्रृंखला में पहले ही 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। शनिवार को खेले गए चौथे टी-20 मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 59 रनों से हरा दिया। इस टी-20 सीरीज में भारत के लिए तीन खिलाड़ियों ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया और वह भारतीय टीम (Team India) के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे।
टीम इंडिया के सुपरस्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम की अहम रीढ़ बने हुए हैं। लिमिटेड ओवर के क्रिकेट में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी को बहुत ही सुधारा है। कैरिबियाई टीम के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में पंत ने 33 रन बनाए थे। वहीं, चौथे मुकाबले में जब भारतीय टीम रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के विकेट गंवा संघर्ष करती हुई दिख रही थी। तब पंत ने 31 गेंदों में ताबड़तोड़ 44 रन बनाए और उनकी वजह से ही भारत सम्मानजनक स्कोर बना सका।
वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टी-20 सीरीज नें अर्शदीप सिंह ने कमाल का प्रदर्शन किया है। वह भारतीय टीम की गेंदबाजी आक्रमण की अहम कड़ी बन गए हैं। बता दें कि अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) पारी की शुरुआत में बहुत ही घातक गेंदबाजी करते हैं। सीरीज के चौथे टी-20 मुकाबले में उन्होंने 3.1 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। वह इस सीरीज में काफी किफायती साबित हुए। उनकी गेंदबाजी देखकर विरोधी बल्लेबाजों ने दांतों तले अंगुलियां दबा लीं।
टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वेस्टइंडीज के खिलाफ बहुत ही शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में 64 रनों की आक्रामक पारी खेली थी। वहीं, चौथे टी-20 मैच में उन्होंने भारतीय टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई, जिसकी वजह से टीम जीत हासिल कर सकी। चौथे टी-20 मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने सिर्फ 16 गेंदों में ताबड़तोड़ 33 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 3 लंबे-लंबे छक्के शामिल हैं। रोहित शर्मा की फॉर्म आगामी होने वाले एशिया कप के नजरिए से बहुत ही महत्वपूर्ण है।
IND vs WI: टी-20 सीरीज पर भारत ने किया कब्जा, चौथे मुकाबले में 59 रन से दर्ज की जीत
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…