Inkhabar logo
Google News
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में 3 रन से भारत की रोमांचक जीत, शतक से चूके धवन

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में 3 रन से भारत की रोमांचक जीत, शतक से चूके धवन

नई दिल्ली। भारत इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर गई हुई है। वेस्टइंडीज दौरे पर भारत को 3 मैचों की वनडे सीरीज और उसके बाद 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी हैं। वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वीन्स पार्क ओवल मैदान में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने 3 रनों की नजदीकी अंतर से जीत हासिल की।

शतक से चूके धवन

भारतीय टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबलें में वेस्टइंडीज को 3 रनों से मात दे दी हैं। विपक्षी टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और भारत को गेंदबाजी करने का न्यौता दिया। पहले गेंदबाजी करने उतरी भारत की शुरूआत शानदार रही। शिखर धवन की 97 रन की कप्तानी पारी और साथ ही साथ शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की हाफ सेंचुरी के बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 7 विकेट खोकर 308 रन बनाए। लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे शिखर धवन 3 रनों से अपना शतक नहीं बना पाए।

309 रनों का मिला लक्ष्य

309 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरेबियाई टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के खोकर 305 रन ही बना सकी और 3 रनों से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा रन काइल मेयर्स ने बनाए। जिन्होंने 68 गेंदों पर 75 रन की पारी खेली। उसके बाद ब्रैंडन किंग ने 54 रन की पारी खेली। भारतीय गेंदबाजी टीम की तरफ मोहम्मद सिराज, युजवेंद चहल और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट चटकाए। अब भारत इस वनडे जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से शुरुआती बढ़त बना लिया है।

धवन-गिल के बीच हुई 119 रनों की शतकीय साझेदारी

भारत के सलामी बल्लेबाज और कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 105 गेंद में 119 रनों की शानदार साझेदारी हुई। जिसमें कप्तान धवन ने 53 गेंद में 50 और शुभमन गिल ने 52 गेंद में 64 रन का योगदान दिया। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने भी अच्छी फॉर्म दिखाई और 54 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर और धवन के बीच 97 गेंद में 94 रन की साझेदारी हुई। कैरेबियाई टीम के लिए सबसे ज्यादा 2-2 विकेट अल्जारी जोसेफ और गुडाकेश मोती ने लिए।

3 साल बाद टीम इंडिया में हो रही है इस खिलाड़ी की वापसी, बताया ड्रेसिंग रूम का माहौल

वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज, 16 साल से नहीं हारने का रिकॉर्ड कायम रखने उतरेगी टीम इंडिया

Tags

ind vs wiInd vs WI 1st ODIind vs wi 1st odi 2022 highlightsind vs wi 1st odi highlightsind vs wi 1st odi highlights 2022ind vs wi 1st odi liveind vs wi 1st odi playing 11india vs england 1st odi highlights 2022india vs west indiesIndia vs West Indies 1st ODIindia vs west indies 1st odi 2022india vs west indies 1st odi highlightsindia vs west indies 1st odi highlights 2022india vs west indies 1st odi match liveindia vs west indies 1st odi playing 11
विज्ञापन