नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। कैरिबियाई टीम के खिलाफ खेले जा रहे पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। दोनो टीमों के बीच खेले जा रहे टी-20 सीरीज में घातक भारतीय गेंदबाज बुमराह टीम का हिस्सा नहीं हैं। वहीं पहले टी-20 मुकाबले में 23 साल का एक खिलाड़ी उनकी कमी नहीं खलने दे रहा है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम का हिस्सा नहीं हैं। वहीं सीरीज के पहले मुकाबले में बुमराह की कमी को 23 साल के भारतीय युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने पूरा किया है। बता दें कि अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में काफी किफायती और घातक गेंदबाजी की है। वे इस मैच में भारत के लिए सबसे सफल तेज गेंदबाज साबित रहे हैं। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज उनके सामने लगातार संघर्ष करते दिखे।
बता दें कि अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) इस सीरीज से पहले खेली गई तीन मैचो की वनडे सीरीज में भी टीम का हिस्सा थे, लेकिन उनको प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया था। वे तीनों वनडे मुकाबले से बाहर बैठे रहे थे। टी-20 सीरीज के पहले मैच में उनको मौका दिया गया और उन्होंने उस मौके का पूरा फायदा भी उठाया। अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अपने कोटे से पूरे 4 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 6.00 की किफायती इकॉनमी से कुल 24 रन खर्च करते हुए 2 विकेट अपने नाम हासिल किए। उन्होंने काईल मेयर्स और अकील हुसैन को अपना शिकार बनाया।
कांग्रेस नेता पर केस दर्ज कराने के बाद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते…
संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई हाथापाई को लेकर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी ने…
पुलिस ने बताया कि आरोपी पति इंटरनेट के जरिए अजनबियों को बुलाता और अपनी पत्नी…
भिंड जिले के गोरमी के कृपे का पुरा गांव के लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन…
रूस ने कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी के खिलाफ mRNA वैक्सीन विकसित करके एक बड़ा कदम…
इंखबार की टीम नोएडा से सटे दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में चुनावी माहौल…