नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है 29 जुलाई यानि कल पांच मैचो की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने बड़े अंतर से जीत हासिल की। रोहित ने खेली 64 रनों की कप्तानी पारी भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में 68 के बड़े […]
नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है 29 जुलाई यानि कल पांच मैचो की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने बड़े अंतर से जीत हासिल की।
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में 68 के बड़े अंतर से जीत हासिल की है। बता दें कि कैरिबियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। भारत के पारी की शुरुआत करने कप्तान रोहित शर्मा और उनके सलामी जोड़ीदार सर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने उतरे। दोनो ने भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दी सूर्यकुमार 16 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली और कप्तान रोहित शर्मा 145 के स्ट्राईक रेट से 44 गेंदों पर शानदार 64 रनों की पारी खेली। और अपना टी-20 अर्धशतक पूरा किया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर कुछ खास नहीं कर सके और अपना खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गये। फिर उनके बाद बल्लेबाजी करने आए बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या सस्ते में आउट हो गये। रोहित शर्मा के अर्धशतक के बाद भारतीय पारी में सबसे ज्यादा रन निचले क्रम में दिनेश कार्तिक ने बनाए। कार्तिक ने 19 गेंदों में 215 के स्ट्राईक रेट से ताबड़तोड़ 41 रन बनाए। रोहित और कार्तिक की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत भारत का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन हो गया।
जवाब में उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने पारी की शुरुआत तो अच्छी की लेकिन वो इस शुरुआत वो जीत में तब्दील नहीं कर पाई। कैरिबियाई टीम के खिलाड़ी अपना विकेट एक नियमित अंतराल में गंवाते रहे और मुकाबले में एक कभी भी अपना पकड़ नहीं बना पाए। वेस्टइंडीज टीम की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 122 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज को सीरीज के पहले टी-20 मुकाबले में 68 रनों से हार का सामना करना पड़ा।