नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। जहां पर टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वीन पार्क ओवल में खेला जाएगा। इसके टीम-20 सीरीज का मुकाबला 29 जुलाई से शुरू होना […]
नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। जहां पर टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वीन पार्क ओवल में खेला जाएगा। इसके टीम-20 सीरीज का मुकाबला 29 जुलाई से शुरू होना हैं। ऐसे समय में भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया का एक धाकड़ बल्लेबाज अभी तक वेस्टइंडीज नहीं पहुंचा है।
इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का अंतिम मैच 27 जुलाई को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 5 मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी, जिसमें भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा एक बार फिर कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इस महत्वपूर्ण टी-20 सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ बाकी खिलाड़ी भी त्रिनिदाद पहुंच गए हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम का एक धाकड़ बल्लेबाज वेस्टइंडीज में दिखाई नहीं दिया है, ऐसे में अब इस खिलाड़ी का टी-20 सीरीज में खेलना बहुत मुश्किल दिखाई दे रहा है।
बीसीसीआई द्वार सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें खिलाड़ीयों के त्रिनिदाद पहुंचने की जानकारी क्रिकेट फैंस के दी गई है। शेयर किए गए इस वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव दिखाई दे रहे हैं, लेकिन वहीं टीम के युवा धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इस वीडियो में दिखाई नहीं दिए हैं। बता दें कि ये सभी खिलाड़ी वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे और अब टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में खेलेंगे।
भारतीय टीम (Team India) के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल पिछले सप्ताह ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में केएल राहुल को टीम में शामिल किया गया है। वे आईपीएल 2022 के बाद से ही भारतीय क्रिकेट का हिस्सा नहीं बने हैं। गौरतलब है कि ये धाकड़ बल्लेबाज पहले चोटिल हो गया था, और अब कोरोना होने की वजह से उन्हें इस टी-20 सीरीज से बाहर बैठना पड़ सकता है। केएल इन दिनों चोट से ठीक होकर नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) में लगातार अभ्यास कर रहे थे।