IND vs WI: तीसरे वनडे में सिर्फ 2 चौके जड़ते ही धवन अपने नाम कर लेगें ये बड़ा रिकॉर्ड, इन दिग्गजों में हो जाएंगे शामिल

नई दिल्ली। टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर गई हुई है, जहां पर भारतीय खिलड़ियों को तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ-साथ 5 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलनी है। वनडे सीरीज का पहला दो मुकाबला खेला जा चुका है जिसको जीतकर टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना […]

Advertisement
IND vs WI: तीसरे वनडे में सिर्फ 2 चौके जड़ते ही धवन अपने नाम कर लेगें ये बड़ा रिकॉर्ड, इन दिग्गजों में हो जाएंगे शामिल

SAURABH CHATURVEDI

  • July 26, 2022 1:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर गई हुई है, जहां पर भारतीय खिलड़ियों को तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ-साथ 5 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलनी है। वनडे सीरीज का पहला दो मुकाबला खेला जा चुका है जिसको जीतकर टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस सीरीज के कप्तानी की जिम्मेदारी शिखर धवन को दी गई है। शिखर इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मुकाबले में उन्होंने ने 97 रनों की लंबी पारी खेली थी। अब शिखर के पास आखिरी मुकाबले में सिर्फ दो चौके जड़ कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।

27 जुलाई को खेला जाएगा आखिरी मुकाबला

इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला कल (27 जुलाई को) पोर्ट ऑफ स्पेन में क्विंस पार्क ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। पहले और दूसरे मैच में मिली रोमांचक जीत के बाद भारतीय टीम की नजरें तीसरे मुकाबले जीतकर क्लीन स्वीप करने पर होंगी। तीसरे मैच को जीतने के लिए कप्तान शिखर धवन कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेंगे। इसी के साथ तीसरे वनडे मैच में 2 चौके लगाते ही कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

ये रिकॉर्ड कर सकते हैं अपने नाम

टीम इंडिया के बेहतरीन ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अपनी विस्फोटक बैटिंग के लिए पहचाने जाते हैं। उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं। बता दें कि धवन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में 97 रनों की पारी खेली थी हालांकि वह तीन रन से शतक बनाने से चूक गए थे। वहीं, दूसरे वनडे मुकाबले में उन्होंने 13 रन बनाए और उनके बल्ले से एक भी बाउंड्री नहीं निकली। ऐसे में भारतीय कप्तान शिखर धवन अगर तीसरे वनडे मुकाबले में दो चौके और लगा देते हैं, तो वह वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 800 चौके पूरे कर लेंगे। अभी तक शिखर धवन के नाम 153 वनडे मैचों की 150 पारियों में कुल 798 चौके हैं।

इन दिग्गजों में हो जाएंगे शामिल

ये रिकॉर्ड बनाते ही शिखर धवन (Shikhar Dhawan) उन 8 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी के क्लब में शामिल हो जाएगें जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 800 चौके लगा चुके हैं। इन दिग्गजो में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ही सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में टॉप पर हैं। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन के नाम 2016 चौके हैं। दूसरे नंबर पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली काबिज हैं।

पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बताया दो वर्ल्ड कप में हार की वजह, कहा हार्दिक के कारण…..

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने की अपनी बायोपिक ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ की घोषणा, जारी किया मोशन पिक्चर
Advertisement