नई दिल्ली: भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज का ऐलान किया है. जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. वहीं हार्दिक पांड्या को भारत ने टीम की कप्तानी सौंपी है. वहीं अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने हार्दिक पांड्या को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. आकाश चोपड़ा ने कहा है कि टी20 विश्व कप साल 2024 के लिए भी हार्दिक पांड्या को भारत का कप्तान बनाया जा सकता है. साथ ही कहा है कि भारतीय टीम अब बदलाव की तरफ बढ़ चुकी है.
हार्दिक पांड्या वेस्टइंडीज दौरे से पहले भी टी20 में भारत की कप्तानी कर चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हार्दिक पांड्या को टी20 विश्व कप के बाद कप्तानी सौंपी गई थी. अब ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वहीं टी20 सीरीज में कप्तान रहेंगे. हार्दिक को अगले टी20 विश्व कप में भी भारत का कप्तान बनाया जा सकता है. मुझे लगता है कि भारतीय टीम अब बदलाव की ओर आगे बढ़ चुकी है.
दरअसल भारतीय टीम को टी20 सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों पर भी काफी भरोसा है. टी20 सीरीज के लिए यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और मुकेश कुमार को ये अवसर दिया गया है. इनके साथ गेंदबाजी के लिए उमरान मलिक, आवेश खान, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह पर विश्वास दिखाया है. इसके अलावा टीम इंडिया ने विकेटकीपर बैट्समैन संजू सैमसन को भी टीम में स्थान दिया गया है. बताया जा रहा है कि भारतीय टीम ने टी20 सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों को अवसर नहीं दिया है. इस बार उन्हें आराम दिया गया है. टी20 सीरीज में विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे.
भारत की टी20 टीम में ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (उपकप्तान), हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, अवेश खान और मुकेश कुमार.
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…